लखनऊ। महिला थाने पर गुरुवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पत्नी शराब पीने के लिए अपने पति को मारने और छोड़कर जाने की धमकी देती है।
पुलिस के मुताबिक, आशियाना निवासी युवक (29) ने बताया कि उसने 2017 सीतापुर निवासी लड़की (27) से लव मैरिज की थी। उसने आरोप लगाया कि पत्नी को शराब पीने की लत है, जब शराब के लिए पैसे देने से मना करता हूं तो वह पूरी रात घर से बाहर रहकर शराब पीती है। विरोध करने पर पत्नी घर छोड़कर जाने सहित दहेज प्रथा और घरेलू हिंसा के मामले में फंसाने की धमकी देती है। उसने कई बार शराब के नशे में खुद को चोट पहुंचाकर आशियाना थाने पर शिकायत भी की है। पुलिस ने तीन बार समझौता भी करवाया लेकिन उसकी आदतों में कोई बदलाव नहीं आया। वह आज भी शराब पीने और घूमने की जिद्द करती है।
तीन घंटे चली काउंसलिंग
दोनों का प्रार्थना पत्र लेकर महिला थाने की इंस्पेक्टर शारदा चौधरी ने तीन घंटे तक काउंसलिंग की। दोनों को समझाकर रिश्ते को सुधारने का मौका दिया। साथ ही महिला से शराब की लत छोड़ने को कहा। उन्होंने कहा कि अगर दोनों की हरकतों में सुधार नहीं आया तो अगली बार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
प्यार में सिंगिंग छोड़कर लगाने लगा ठेला
युवक ने बताया कि वह शादी से पहले एक म्यूजिक बैंड से जुड़कर सिंगिंग करके अपना खर्च चलाता था। लेकिन पत्नी की मांग पर उसने सिंगिंग छोड़कर फास्ट फूड का ठेला लगाना शुरू कर दिया। उसके बाद भी उसकी पत्नी में कोई सुधार नहीं आया। वहीं, युवक की पत्नी ने बताया कि वह नौकरी करना चाहती है लेकिन पति उसे नौकरी नहीं करने देता है और मारपीट भी करता है। इस टेंशन में वह शराब पीती है। उसने कहा कि अगर पति उसे नौकरी नहीं करने देगा तो वह शराब की लत नहीं छोड़ेगी। फिलहाल मामले में इंस्पेक्टर ने एक बार फिर मौका देते हुए दोनों के बीच समझौता करवाया है।
No comments:
Post a Comment