जिले वासियों ने किया जोरदार स्वागत
हरदोई।15 जनवरी से 58 दिनों की यात्रा में “कहो दिल से ,मोदी जी फिर से” निकले 25 लोगों का दल भारत भ्रमण करते हुए आज हरदोई पहुंचा ,जिसका जिला वासियों ने तहे दिल से स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी स्वागत किया।”कहो दिल से, मोदी जी फिर से” टीम की अगुवाई टीवी मदन कुमार और सुश्री राजलक्ष्मी ने लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में वार्ता करते हुए बताया कि 15 जनवरी से यात्रा की शुरुआत बैंगलोर से सोशल वर्कर मिसेस कविता ने हरी झंडी दिखाकर शुरू कराई थी, तब से आज 48 दिन हो गए हैं। सुश्री राजलक्ष्मी ने बताया कि उनके दल में 25 लोग हैं जिसमें 3 बाइक, एक टेंपो, एक कार से, “कहो दिल से, मोदी जी फिर से” कैंपेन विभिन्न क्षेत्रों से भृमण करते हुए 11 मार्च को यात्रा समाप्त होगी। इसमें चेन्नई, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश,मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के लोग हैं।उन्होंने बताया कि मंदार एजुक दूरी और लीगल राइट्स काउंसलिंग इंस्टिट्यूशन संस्था के माध्यम से शैक्षिक रूप में देश की प्रधानमंत्री मोदी जी के 4 वर्षों के दौरान किए गए कार्यों से प्रभावित होकर इस कैंपेन की शुरुआत की है। मोदी जी के नेतृत्व में देश विदेश में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम ऊंचा हुआ है। हिंदुस्तान को अब सारी दुनिया के देश बड़ी आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है तो यहां का समाज भी आगे बढ़ रहा है। सुश्री राजलक्ष्मी ने बताया कि व्यक्तिगत तौर पर इस प्रकार का कैंपेन चला रही हैं। उन्हें किसी पार्टी का मामले से लेना देना नहीं है। केवल अपने संसाधनों से राष्ट्रीय अस्मिता और राष्ट्र गौरव से प्रभावित होकर इस कैंपेन को चलाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि लोगों में जागृति आए और इन वर्षो में हुए विकास कार्यों को जांचे समझे और आने वाली पीढ़ियों के सुखद भविष्य के लिए नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाए, जिससे देश प्रगति की पथ पर अग्रसर होकर विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त करें। प्रेस वार्ता में भाजपा नेत्री अनुपमा सिंह, नगर भाजपा नेत्री नीतू चंद्रा, समेत मीडिया प्रभारी गंगेश पाठक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment