हरदोई- स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में शाहाबाद नगरपालिका ने मारी बाजी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 1 March 2019

हरदोई- स्वच्छता सर्वेक्षण-2019 में शाहाबाद नगरपालिका ने मारी बाजी

अध्यक्ष नसरीन बानो 6 मार्च को दिल्ली में होगी सम्मानित

शाहाबाद।स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 की टॉप टेन सूची में जनपद हरदोई की शाहाबाद नगरपालिका ने बाजी मार ली है।इस सफलता के लिये 6 मार्च को शाहाबाद नगरपालिका अध्यक्ष नसरीन बानो को दिल्ली के विज्ञान भवन में सम्मानित किया जायेगा।गुरुवार को स्वच्छता राज्य मिशन निदेशालय लखनऊ द्वारा जारी प्रपत्र के माध्यम से स्वच्छता सर्वेक्षण के नतीजों की घोषणा की गई जिसमें यूपी की तीन नगर निगम और सात नगरपालिकाओ को चुना गया।स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 के यूपी के परिणामों के एलान में शाहाबाद पालिका को स्थान पाने से सम्पूर्ण जनपद का गौरव बढ़ा है और शाहाबाद नगरपालिका की अध्यक्ष नसरीन बानो के लिये यह बड़ी उपलब्धि है।ज्ञात हो कि पिछले 20 बर्षो से शाहाबाद पालिका के अध्यक्ष पद पर आसिफ खाँ बब्बू काबिज रहकर सफलतापूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वाहन किया और इस बार उनकी पत्नी नसरीन बानो ने इस कुर्सी पर बैठकर टॉप टेन की सूची में आने की सफलता हासिल की।इस कामयाबी के लिए अध्यक्ष नसरीन बानो ने समस्त नगरवासियों को बधाई दी है।अध्यक्ष श्रीमती बानो ने यूपी में स्वच्छ नगर शाहाबाद को चुने जाने का श्रेय समस्त नगरवासियो को देते हुए कहा है कि उनकी जागरूकता के बिना यह सफलता संभव नहीं थी।उन्होंने पालिका के स्टाफ और तमाम सफाई कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और साफ-सफाई के इंतजामों को लेकर किये गये प्रयासों की भी सराहना की।भारत सरकार की ओर से निर्धारित टीम की ओर से सर्वेक्षण किया गया था।जिसने नगरपालिका की तमाम व्यवस्थाएं देखी गई।जनता से सीधी बात कर फीडबैक लिया गया था।सर्वेक्षण में सफाई के साथ-साथ निजी,सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय व कूड़ा निस्तारण,सफाई के प्रति जागरूकता आदि सभी बिंदुओं को परखा गया था।सभी मापदंडों पर खरा उतरने के बाद यूपी की समस्त 625 नगर निगमो और नगरपालिकाओ में से शाहाबाद को टॉप टेन में चयनित किया गया।इस उपलब्धि के लिये नगरपालिका के सभासदों सहित तमाम गणमान्यो ने खुशी जाहिर की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad