हरदोई- बेटियां फाउंडेशन बेटियों को आत्मनिर्भर एवं शिक्षित बनाने का लक्ष्य- रेशमा गुप्ता | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 1 March 2019

हरदोई- बेटियां फाउंडेशन बेटियों को आत्मनिर्भर एवं शिक्षित बनाने का लक्ष्य- रेशमा गुप्ता

बेटियां हमारे देश की गौरव -डॉ चित्रा मिश्रा

हरदोई -“बेटियां बचाओ, सृष्टि सजाओ” के कैंपेन को लेकर बेटियां फाउंडेशन राष्ट्रीय संस्था द्वारा आगामी 3 मार्च को बेटियां स्वाभिमान सम्मान कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एक बारात घर में बेटियां फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष रेशमा गुप्ता व प्रदेश संयोजक प्रखर बाथम तथा संरक्षक डॉ चित्रा मिश्रा बेटियां फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष हरदोई रेशमा गुप्ता ने बताया कि बेटियां फाउंडेशन विगत 10 वर्षों से समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं। बेटियां फाउंडेशन का उद्देश्य बेटियों को आत्मनिर्भर एवं शिक्षित बनाना है जिसके तहत हरदोई जिले में बेटियां स्वाभिमान सम्मान का समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरदोई ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि बेटियां फाउंडेशन समाजसेवियों को भी सम्मानित करने का कार्य करेगी जो समाज सेवा के क्षेत्र में तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं जिसमें शिक्षक वकील एवं पूर्व सैनिकों का भी सम्मान करेगी।बेटियां फाउंडेशन की जिला संरक्षक डॉ चित्रा मिश्रा ने नारे को बताया कि “बेटियों से संसार सारा, बेटियां जीवन का आधार, बेटी है रौनक घर की,
जिससे बनता है परिवार” की अवधारणा से ओतप्रोत होकर इसके माध्यम से नैतिक मूल्यों को उजागर करना, शोषण मुक्त समाज की स्थापना करना, जातिवाद धर्म एवं लिंग के आधार पर हो रहे भेदभाव के प्रति लोगों में जागरूकता लाने, कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूकता,नारी सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को जागरूक करना, सामाजिक कुप्रथा दहेज प्रथा, बाल विवाह, सती प्रथा, घरेलू हिंसा एवं विधवा पुनर्विवाह के प्रति लोगों को जागरूक करना, स्वास्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन करना, कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण, निर्धन परिवारों को कन्या के विवाह हेतु आर्थिक समाधान देना, सामूहिक विवाह के आयोजन के माध्यम से विवाह करने को उत्साहित करना, विवाह फिजूलखर्ची को रोकना, ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर, नेत्रदान शिविरों का आयोजन, बालिका विकास एवं बालिकाओं में शैक्षणिक सामाजिक आर्थिक स्तर को बढ़ावा देना, पिछड़े निर्धन एवं अति गरीब परिवारों को कन्या विवाह में आर्थिक सहयोग देना, कमजोर परिवार के बच्चों के पठन-पाठन तथा मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु प्रेरित करना, पर्यावरण के संरक्षण हेतु सामाजिक चेतना जागृत करना, क्षेत्र में व्याप्त पेयजल संकट निराकरण हेतु लोगों को जागरूक करना, उपेक्षित तथा गरीब वर्ग की कन्याओं को शारीरिक मानसिक रूप से सशक्त बनाना इस संस्था का उद्देश्य है। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से प्रदेश संयोजक प्रखर बाथम गीता गुप्ता कंचन मिश्रा अलका शर्मा रेखा गुप्ता सुनीता गुप्ता अंकुर गुप्ता नीलू गुप्ता अमन नागर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad