उद्योग नगरी में भरा गंदा पानी, उठ रही सड़ाँध से बीमारी का खतरा  | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 13 March 2019

उद्योग नगरी में भरा गंदा पानी, उठ रही सड़ाँध से बीमारी का खतरा 

लोनी। ट्रोनिका के ओद्योेगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों का गन्दा पानी छोड़ा जा रहा है। निकासी न होने कारण गन्दा पानी ट्रोनिका सिटी में सड़को व पार्को में एकत्रित हो गया है। काफी समय से इकठ्ठा होने के कारण पानी सड़ाँध मार है। फैक्ट्री कर्मियों व संचालकों का गंदगी व बदबू से सांस लेना भी मुहाल है। गंदगी से संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। लगातार पानी भरने के कारण लड़कों पर गहरे गढ्ढे हो गए हैं। आने जाने में लोगों को बेहद कठिनाईयों का सामना कर पड़ रहा है। फैक्ट्री संचालको द्वारा अनेक बार यूपी एसआईडीसी के सम्बंधित अधिकारियों को लिखित में शिकायती पत्र दिया जा चुका है किन्तु आज तक इस समस्या कोई निस्तारण नही हो सका है। इस संबंध में सम्बंधित अधिकारी से जानकारी करनी चाही तो फोन रिसाव नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad