- सुबह करीब चार बजे फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मडियांव थाना क्षेत्र स्थित पुरनिया कबाडमंडी में रविवार रात करीब 9:45 बजे लगी आग सुबह करीब चार बजे बुझाई जा सकी। इस अग्निकांड से तीन झोपड़ी समेत 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। सोमवार को राजस्व टीमने मौका मुआयना कर पीडितों को मुआवजा दिलाए जाने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के मुताबिक सीतापुर रोड से केशवनगर की तरफ जाने वाली सड़क के बाएं साइड में लगने वाली फर्नीचर की दुकानों में रविवार रात करीब 9:45 बजे संदिग्ध हालात में आग लग गई थी। देखते ही देखते आग विकराल ले लिया। धुआं व लपटे इतनी भयावाह थी की अन्य मकानों में भी आग लग गई और वहां रखें सिलेण्डर भी दगने लगे और तेज धमाका होने लगा। परिवार के साथ झोपड़ी बना कर गुजर बसर कर रहे मजदूर हेतराम, मो शरीफ और हिम्मत की सारी गृहस्थी जल गई। पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना के समय बच्चे सो रहे थे। जैसे-तैसे उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इसके अलावा रिपेयरिंग के लिए आए कई वाहनों समेत 20 अन्य दुकानें जल गई। हालांकि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही थी। पुलिस का कहना है कि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है और आगे की काररवाई की जा रही है।
साजिशन आग लगाने का आरोप
सूचना के करीब एक घंटे देर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने पर पीड़ितों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पीड़ितों का कहना था कि उन्हें भगाने के लिए साजिशन आग लगाई गई है। आरोप है कि सूचना के एक घंटे बाद सिर्फ एक फायर की गाड़ी पहुंच सकी। अन्य गाड़ियों को आने में काफी देर हुई। जिससे आग फैलती चली गई। लोगों का आरोप है कि फायर ब्रिगेड उस एरिया में आग बुझा रही थी। जिधर शॉपिंग मॉल बने हुए हैं। जबकि दूसरी तरफ आग फैलती चली गई। हलांकि ये साफ नहीं हो सका कि आग की शुरूआत कहां से हुई थी। पुलिस ने किसी तरह से हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया। लोगों के मुताबिक इसकी पहले भी दो बार आग लग चुकी है।
Post Top Ad
Monday 29 April 2019
20 दुकाने व तीन झोपड़ियां जल कर राख, राजस्व टीम ने किया निरीक्षण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment