लखनऊ। चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी इलाके में रविवार देर रात गश्त कर रहे एक सिपाही व होमगार्ड की बेखौफ दबंगों ने पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए । पुलिस ने देर रात एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके साथियों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपित का चालान कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात करीब 1 बजे बाइक पीआरवी 4584 पर तैनात सिपाही दीपक तिवारी व होमगार्ड विजयपाल वर्मा चिनहट के मटियारी इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी मटियारी चौराहे पर स्थित रिलाइंस पेट्रोल पम्प के पास तीन युवक सड़क किनारे खड़े हो कर शराब पी रहे थे। जिसके बाद सिपाही दीपक ने युवकों को वहां से हट जाने को बोला, जिससे नाराज तीनों युवकों ने दीपक व विजयपाल की पिटाई कर दी और पीआर वी वाहन पर पत्थर मार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। आरोपी घटना को अंजाम दे कर मौके से फरार हो गए। सिपाही दीपक ने तुरंत घटना की जानकारी मटियारी चौकी इंचार्ज संदीप सिंह को दी । चौकी इंचार्ज तुरंत फोर्स के साथ घटना इस्थल पहुंचे और आरोपियों की तलाश में जुट गयी। वहीं फरार हुए मुख्य आरोपी महराजगंज निवासी विशाल पांडेय को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विशाल पांडेय चिनहट के दयाल रेजीडेंसी में रहता है और बीबीडी का छात्र है।
Post Top Ad
Monday 29 April 2019
दबंगों ने सिपाहियों को पीटा,एक गिरफ्तार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment