हरदोई।लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. हालांकि यहां की सियासत नरेश अग्रवाल के इर्द-गिर्द घूमती है. इस सीट पर बीजेपी के जय प्रकाश रावत, सपा की उषा वर्मा और कांग्रेस के वीरेंद्र वर्मा के बीच कांटे का मुकाबला है.लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. इसी कड़ी में हरदोई में आज 87 वर्षीय बुजुर्ग नरेंन्द्र बहादुर सिंह ने ‘ऑक्सीजन सिलेंडर’ के सहारे मतदान करने पहुंचे. इस दौरान जागरूक मतदाता के तौर पर नरेंन्द्र बहादुर सिंह ने पोलिंग बूथ पर खड़े लोगों का हौसला बढ़ाया. गुप्ता कालोनी में रहने वाले 87 वर्षीय नरेंन्द्र बहादुर सिंह रिटायर्ड पीडब्ल्यूडी क्लर्क हैं. जो पिछले एक वर्ष से ऑक्सीजन के सहारे चल रहे हैं.
परिजनों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान आज वोट डालने की जिद करने लगे. जिसके बाद नरेंन्द्र बहादुर सिंह को लेकर पोलिंग बूथ पर पहुंचे. बता दें कि हरदोई लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. हालांकि यहां की सियासत नरेश अग्रवाल के इर्द-गिर्द घूमती है.इस सीट पर बीजेपी के जय प्रकाश रावत, सपा की उषा वर्मा और कांग्रेस के वीरेंद्र वर्मा के बीच कांटे का मुकाबला है. हालांकि, 2014 में बीजेपी के अंशुल वर्मा ने बसपा के शिव प्रसाद वर्मा को करीब 81 हजार मतों से हराया था. लेकिन बीजेपी ने अंशुल वर्मा का टिकट काटकर उनकी जगह नरेश अग्रवाल के करीबी और पिछले लोकसभा चुनाव में मिश्रिख सीट से सपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव हारने वाले पूर्व सांसद जय प्रकाश रावत पर दांव लगाया है।
Post Top Ad
Monday 29 April 2019
हरदोई- ऑक्सीजन सिलेंडर’ के सहारे हरदोई की इस पोलिंग बूथ पर पहुंचा ये बुजुर्ग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment