Hardoi- एक्सयूवी गाड़ी की टक्कर लगने से दो बाइक सवारों की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 29 April 2019

Hardoi- एक्सयूवी गाड़ी की टक्कर लगने से दो बाइक सवारों की मौत

*रविवार की देर रात कटरा बिल्हौर मार्ग पर हुआ हादसा*

*परिजनों में मचा कोहराम। चालक गाड़ी छोड़कर फरार*

बिलग्राम,हरदोई। एक्सयूवी गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना का समाचार मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले अगले दिन आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना सांडी के बघराई गांव निवासी सुरेश चंद उम्र 55 पुत्र बोदिल तथा प्रताप सिंह उम्र 40 पुत्र सियाराम एक मांगलिक समारोह में शामिल होने के बाद रविवार को देर रात करीब 11:00 बजे बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। वह जैसे ही कटरा बिल्हौर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पसनेर गांव के पास पहुंचे ही थे तभी सांडी की ओर से आ रही एक्सयूवी गाड़ी यूपी 78 डी एच 83 83 के चालक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना का समाचार मिलते ही मौके पर आनन-फानन में पहुंचे कोतवाल अमरजीत सिंह ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी घटना का समाचार मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया आनन-फानन में मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए । बताया जाता है कि मृतक प्रताप सिंह के दो बच्चे हैं इसमें लड़की शोमी 12 वर्ष लड़का संगम 8 वर्ष है वहीं मृतक सुरेश चंद्र के चार बच्चे दो लड़के तथा दो लड़की बताए गए। गाड़ी का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने गाड़ी तथा दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवा दिया अगले दिन दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad