यूपी में 62 फीसद वोटिंग, खीरी व झांसी सबसे आगे | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 29 April 2019

यूपी में 62 फीसद वोटिंग, खीरी व झांसी सबसे आगे

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार को मतदान खत्म हो गया है और वोटिंग प्रतिशत 62 फीसद रहा जोकि पिछल लोस चुनाव से तकरीबन दो फीसद कम है। इस चरण में कई सियासी दिग्गजों समेत 152 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य का निर्णय होगा।

प्रदेश में चौथे चरण के लिए सोमवार को 13 लोकसभा सीटों शाहजहांपुर (50.87 फीसद), खीरी (63 फीसद), हरदोई (57.49), मिश्रिख (56.20), उन्नाव (59.33), फरुर्खाबाद (59.37), इटावा (56.46), कन्नौज (59.48), कानपुर (51.09), अकबरपुर (55.80), जालौन (56.58), झांसी (63) और हमीरपुर (60.91 फीसद) में वोट डाले गए।

मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक हुआ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्वर लू ने बताया कि इस चरण के साथ ही निघासन विधानसभा का उपचुनाव भी हुआ। इसमें कुल तीन लाख 35 हजार 987 मतदाता कुल सात उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, श्रीप्रकाश जायसवाल, उत्तर प्रदेश के मौजूदा कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव, साक्षी महाराज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया जैसे राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad