ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, कहा- नेताओं ने दिया धोखा*
मतदान बहिष्कार ग्रामीणों ने विधायक को सुनाई खरी खरी
बिलग्राम,बघौली हरपालपुर कछौना। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने से ग्रामीणों ने उस समय साफ तौर पर मना कर दिया।जब पोलिंग बूथ पर पूरी तैयारी कर चुके मतदान कर्मी मतदान कराने को प्रयासरत थे। लेकिन काफ़ी देर तक मतदान शुरू नहीं हुआ तो सम्बन्धित पोलिंग बूथों पर तैनात बीएलओ ने ग्रामीणों को बुलाने की कोशिश की ताकि गांव वाले अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें ।लेकिन इनका यह प्रयोग नाकाफ़ी साबित हुआ, ग्रामीणों ने साफ तौर पर मौजूदा सरकार के प्रतिनिधियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए उनपर ठगने का आरोप लगाया और मतदान करने से मना कर दिया ।लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह व कैबिनेट मंत्री उमा भारती ने कटरी छिबरामऊ के गांवों में हर साल बाढ़ की विभिशिका झेल रहे लोगों को निजात दिलाने के लिए व अन्य ग्रामीणों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के पूर्व परसोला में आयोजित जनसभा में गंगा नदी के किनारे सरकार द्वारा बांध बनवाने की बात कही थी।जिस पर पूरे कटरी क्षेत्र के ग्रामीणों ने बीजेपी को भारी बहुमत से विजय प्राप्त कराई।थी लेकिन बीते पांच साल में बांध के नाम पर एक ईंट तक नहीं रखी गई।जिसका आरोप लगाते हुए महिला मायावती ने दुखभरी दास्तान सुनाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक भी कुछ नहीं करते कई बार लिखित व मौखिक रूप से गांव वालों ने उनसे कहा लेकिन मामला वही रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मीडिया के सामने प्रशासन की कलई खोलते हुए कहा कि दर्जनों गांवों और सैकड़ों मकान कट कर गंगा की धार में समा गए, और लोग सडकों पर रहने को मजबूर हैं जिसके लिए अवैध बालू खनन ही जिम्मेदार है जो सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर कराया गया।यही नहीं ग्रामीणों ने अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।यह नाटकीय घटनाक्रम घण्टों चलता रहा, जिसके बाद उपजिलाधिकारी बिलग्राम सतेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे तो उन्होंने भी ग्रामीणों से भरसक प्रयास करते हुए मतदान की अपील की, लेकिन ग्रामीणों की सोच नहीं बदली।नतीज़तन समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणो द्वारा मतदान नहीं किया गया वहां मौजूद लोग ।बांध नही तो वोट नही के नारे बुलंद करते हुए मतदान का बहिष्कार करते रहे जिसके बाद लोक सभा के बीजेपी प्रत्याशी अशोक रावत भी जा पहुचे उन्होंने ने भी ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की परंतु नाकाम रहे। जब वहां से मीडिया कर्मियों की रवानगी हुई तो कुछ देर के बाद क्षेत्रीय विधायक आशिष सिंह आशू जा पहुंचे वहा मौजूद ग्रामीणों के मुताबिक विधायक जी ने प्रशासन के साथ मिलकर लोगों से जबरजस्ती वोट डलावाने की कोशिश करने लगे जिसपर लोग अपने घरो से निकल कर खेतों की तरफ भागने लगे प्रशासन के जोर जबरजस्ती करने पर ग्रामीणों ने कहा ज्यादा वोट डालने के लिए ग्रामीणों को विवश करोगे तो हम सब मिलकर अभी घरो में आग लगा लेगे जिसके जिम्मेदार आप होगें ये बात सुनते ही जोर जबरदस्ती करने वाले पीछे हटे समाचार लिखे जाने तक शाम पांच बजे तक तीन बूथो पर मतदान नहीं हो सका जिन जगहों पर मतदान नहीं हुआ उनमें कटरी विछुया ,कटरी छिबरामऊ, कटरी परसोला शामिल हैं।बघौली,हरदोई।बघौली थाना क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया।लेकिन मझिगवां पोलिंग बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ था। नाराज ग्रमीणों ने विकास कार्य न होने से दुखी होकर वोटिंग का बहिष्कार का ऐलान कर दिया।उनका कहना है कि उनके गांव में चुनाव से पहले उनके गांव में कोई नही पहुंचता है।ग्रमीणों ने गांव में विकास कार्य कराने के लिए जनप्रतिनिधियों और अफसरों से मांग की लेकिन उनके गांव की तस्वीर नही बदल पाई. इसलिए अब उन्होंने ठान ली है कि वह इस बार मतदान नही करेंगे।*बीजेपी विधायक प्रभाष कुमार ने ग्रामीणों से वोट करने की अपील* ग्रामीणों का वोट का बहिष्कार की चर्चा जब आम हुई तभी मझिगवां गांव पहुंच कर विधायक जी ने ग्रामीणों को बहुत समझाया लेकिन ग्रामीणों ने उल्टे उन्हें समझा दिया कहा आप पांच साल से कहा थे। सब झूठे वादे करते है।हम आप की बातों में नही आने वाले हर बार नेताओं ने हमे ठगा है। अब हम किसी भी नेताओं के झूठे वादों में फंसने वाले नही। यहाँ तक ग्रामीणों से कहा गया कि आप लोग नोटा का प्रयोग क्यो नही करते ग्रामीणों ने कहा हम नोटा फ़ोटो कुछ नही जानते क्योकि हम लोग इतना पढ़े लिखे नही। हमे जो ऊपर तक अपनी बात पहुंचाने लिये ये मतदान का बहिष्कार तरीका अच्छा लगा।
हरदोई,ग्रामसभा अरमी का मजरा मझिगवां रामगुलाम बूथ संख्या 259 में 731 वोटर है।जिसमे ग्रामीणों ने वोट न डालने का किया बहिस्कार भाजपा सांडी विधायक प्रभाष कुमार ने आकर ग्रामीणों को बहुत समझाने का प्रयास किया।लेकिन ग्रामीणों ने अपनी माँगो को लेकर वोटों का किया बहिष्कार ग्रामीण राम सेवक्, संजय, राजेश्, टीना सिंह, वेद वर्मा, मायाराम वर्मा, पप्पू पाल्, हरिराम्, छविनाथ ने खुलकर मतदान का बहिष्कार किया गग्रामीणों का कहना है कि जब तक विकास नहीं होगा तब तक मतदान् नही होगा ।
शाहाबाद,,लोकसभा शाहाबाद हरदोई।जिले के थाना बेहटा गोकुल के ग्राम खनिगाव कला में वोट देने से किया बहिस्कार और अपनी मांगों को रखकर प्रदर्शन कि या और ब्लॉक प्रमुख पर्तनिधि ने गांव वालों से जबरजस्ती वोट डालने के लिये अभद्र भाषा मे बात की और मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी दी सूचना पर पहुँचे पत्रकार और समाजसेवी लोगो ने गांव वालों को शांत कराकर उनकी मांग पत्र की जानकारी कर प्रसासन को सूचना देने के लिए आश्वान दिया गांव वालों के मुताबिक जानकारी मिली डी एम साहब को फोन करने पर भी ग्रामीण अषन्तुष्ट रहे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने गांव के बी डी सी और उनके पुत्र को पुलिस द्वारा अरेस्ट करवा दिया बूथ पर जाकर चेक करने पर जानकारी के मुताबिक 2 .00 बजे तक कुल 19 वोट पड़े।
No comments:
Post a Comment