स्टेज पर नाटक के दौरान लिप-लॉक हुए एक्टर-एक्ट्रेस, मचा बवाल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 30 April 2019

स्टेज पर नाटक के दौरान लिप-लॉक हुए एक्टर-एक्ट्रेस, मचा बवाल

नई दिल्ली । भोपाल के एक थियेटर में उस समय हंगामा हो गया जब एक्टर ने इमोशनल के फ्लो में लिप-लॉक सीन कर लिया। जवाब में एक्ट्रेस ने भी एक्टर को किस किया। असली हंगामा तो तब हुआ जब प्ले खत्म होने के बाद पता चला कि एक्ट में यह सीन तो था ही नहीं।

इस सीन में जूलियट अपने प्रेमी रोमियो के साथ भागने की योजना के तहत जहर पीकर मरने का नाटक करती है पर रोमियो उसे असल में मरा समझ अपनी जान ले लेता है। जब जूलियट जागती है तो रोमियो को मरा देख अपनी जान भी ले लेती है। इस सीन के दौरान ऑन स्टेज रोमियो की भूमिका निभा रहे निशांत रघुवंशी, जूलियट की भूमिका निभा रही मृणाली पाण्डे के साथ विलाप के सीन के दौरान लिप-लॉक करते नजर आए। वहीं, रोमियो के मरने के बाद जूलियट भी लिप-लॉक करते दिखी। रंगमंच में इस तरह के सीन को लेकर दर्शकों ने कड़ी आपत्ति जताई थी।

नाटक के डायरेक्टर वसीम अली ने माना क‍ि यह सीन तो प्ले में था ही नहीं, ना ही रिहर्सल में, मैं खुद यह लिप-लॉक सीन देखकर हैरान रह गया। रोमियो-जूलियट की भूमिका निभा रहे निशांत रघुवंशी और मृणाली पाण्डे पहली बार मेरे साथ यह प्ले कर रहे थे। मैंने फेसबुक पर शो के लिए ऑडिशन का मैसेज दिया था, उसके माध्यम से वो इस प्ले में आए। हम तो बुंदेली कर रहे थे अगर इंग्लिश में रोमियो-जूलियट कर रहे होते तो शायद लिप-लॉक सीन भी होता।

रोमियो की भूमिका निभाने वाले एक्टर निशांत रघुवंशी का कहना था क‍ि यह पहला मौका था जब मैं स्टेज पर कोई प्ले कर रहा था। पूरी रिहर्सल या प्ले में ऐसा कोई सीन तय नहीं हुआ था और ना ही हमने इसे ऑन स्टेज इम्प्रोवाइज किया। जब मैं स्टेज पर था तब एक्टिंग और इमोशन के फ्लो में ऐसा कब हो गया पता ही नहीं चला लेकिन यह लिप-लॉक सीन नहीं था। बस इस सीन में हम ज्यादा नजदीक थे। मैं खुद भी रंगमंच में इस तरह के सीन को फेवर नहीं करता हूं।

इस नाटक में एक किरदार जुगनू जो कि काफी साल बाद शहर से गांव लौटता है और चांदनी यानी जूलियट से प्रेम कर बैठता है। जूलियट के भाई को जब पता चलता है कि उसकी बहन जुगनू से प्यार करती है तो इस बार वह षड्यंत्र रचता है। उन दोनों को यह बात पता चल जाती है कि उनके खिलाफ षड्यंत्र हो रहा हैय़।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad