लखनऊ। बीबीएयू में पीने का पानी से परेशान छात्रों ने वाटर कुलर सड़क पर रखकर छात्रों ने प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पाकर पहुंची आशियाना पुलिस को छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। इसी दौरान एक बाहरी युवक द्वारा कैंपस में घुसकर पानी पीने को लेकर भी हंगामा हो गया।
कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों का सब्र मंगलवार को टूट गया।सभी छात्र एकजुट होकर सड़क पर उतर आए और जोरदार नारेबाजी का हंगामा करने लगे। इस दौरान विश्वविद़ालय में लगे वॉटर कूलर को छात्रों ने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे कुलपति प्रो संजय सिंह ने छात्रों से वार्ता की।
वहीं सुबह एक छात्र अपनी बहन को विवि छोड़ने आया था। इस पर विवि के छात्रों ने बाहरी छात्रों के विवि परिसर में आने का विरोध करते हुए छात्रा के भाई को पीट दिया। इसपर पीड़ित छात्र अशियाना पुलिस को विवि लेकर पहुंच गया। पुलिस के हस्तक्षेप पर छात्र भड़क गए और पुलिस को विवि से बाहर कर दिया। मामले पर अशियाना इंस्पेक्टर का कहना है कि विवि के प्रोफेसरो का भी कहना है कि यह विवि के अंदर का मामला है। हम निपट लेगे। आप लोग जाइये।
No comments:
Post a Comment