अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 29 April 2019

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन

आरा(विक्रांत राय/रितेश चौरसिया)। अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस पर आरा के कथक कलाकारों ने मनमोहक कथक नृत्य प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ साहित्यकार रंजीत बहादुर माथुर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर कथक गुरु बक्शी विकास ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 29 अप्रैल को प्रथम फ्रांसीसी बैले नृत्यांगना दिवंगत जीन जॉर्ज नॉवेर की याद में विश्व नृत्य दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता हैं। इसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र संघ ने सन 1982 में की थी। गुरु बक्शी ने कहा कि नृत्य मानसिक शांति के लिये सबसे बेहतर माध्यम हैं। इस अवसर पर सुश्री शुभाँशी जैन व सुश्री सोनम कुमारी ने कथक को प्रस्तुत करते हुए शिव और राम की वंदना, उपज, ठाट, आमद, तोड़ा, टुकड़ा, चक्करदार और फर्माइशी  परन, तिहाई, प्रिमलू, लरी इत्यादि से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबले पर गुरु बक्शी विकास, युवा तबला वादक सूरज कान्त पाण्डेय, हारमोनियम तथा गायन पर रौशन कुमार ने संगत से रंग भरा। मंच संचालन रविशंकर ने तो धन्यवाद ज्ञापन विदुषी बिमला देवी ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad