जलालपुर।थाना क्षेत्र के बाईपास रोड स्थित यूनियन बैंक के समीप स्थित पेप्सी एजेंसी के मालिक से सोमवार को डेढ़ से दो बजे के बीच दिन में बाइक सवार चार बदमाश एजेंसी पहुंचे। बदमाशों ने मालिक को पिस्टल सटाकर बिक्री का बैग में रखा दो लाख रुपया, कागजात और मोबाइल लेकर फरार हो गए।बदमाशो के भागने के बाद एजेंसी मालिक महेश गुप्ता ने दूसरे के मोबाइल से 100 नम्बर पुलिस को सूचना दिया।सूचना मिलते ही 100 नम्बर व थानाध्यक्ष जफराबाद राजेश यादव मय फोर्स घटना स्थल पर पहुंच कर जाँच पड़ताल में जुट गए।
एजेंसी मालिक ने बताया कि दो दिन के बिक्री का पैसा बैग रखकर आरटीजीएस करने जाने ही वाला था कि तभी दो बाइक से चार बदमाश मुँह बांधकर कर आ धमके।दो बदमाश अपाचे बाइक शटर के पास खड़ी कर भीतर घुस आए और दूसरी बाइक सड़क किनारे खड़ी थी जिसपर से एक और बदमाश उतरकर दुकान के भीतर आये।तीनो ने पिस्टल निकालकर बैग में रखा पैसा मागने लगे मैने पैसा नही होने की बात कही तो पिस्टल सटाकर बैग व मोबाइल लेकर बाहर निकले और शटर गिराकर फरार हो गए।बदमाशो के जाने के तुरंत बाद शटर उठाया तो बदमाश जौनपुर की दिशा में भागते दिखे।पुलिस ने जौनपुर की दिशा में लगे कई सीसी टीवी कैमरों को देखने का प्रयास किया लेकिन कोई कैमरा चलता हुआ नही मिला।दिन दहाड़े हुई लूट जहाँ पुलिस के लिए चुनौती है तो वही इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।
Posted by : shri prakash verma
Post Top Ad
Monday 29 April 2019
जौनपुर: पेप्सी एजेंसी के मालिक को पिस्टल सटाकर बदमाशों ने लूटे दो लाख
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment