16 जून को लॉन्च होगा Asus Zenfone 6 यूनिक फ्लिप कैमरे वाला स्मार्टफोन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 May 2019

16 जून को लॉन्च होगा Asus Zenfone 6 यूनिक फ्लिप कैमरे वाला स्मार्टफोन

नई दिल्ली। Asus Zenfone 6 को पिछले दिनों ही चीन में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 16 जून को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन Asus Zenfone 5z के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में एक खास किस्म का फ्लिप कैमरा दिया गया है जो सेल्फी और रियर कैमरा दोनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Asus Zenfone 6 से पहले Samsung Galaxy A80 में एक खास तरह का रोटेशनल कैमरा देखने को मिला था।

Asus Zenfone 6 को प्रमुख ई-कॉमर्स वेवसाइट पर स्पॉट किया गया है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो यह OnePlus 7 सीरीज के बाद क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। चीन में लॉन्च हुए फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.4 इंच का IPS LCD पैनल वाला डिस्प्ले फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन के साथ दिया गया है।

 

फोन तीन स्टोरेज ऑप्शन 6GB+64GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB में आता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा वाइड एंगल लेंस के साथ दिया गया है। फोन का कैमरा मैकेनिज्म यूनिक है और इस कैमरे का इस्तेमाल सेल्फी और मेन कैमरा के तौर पर किया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी 18 वाट का क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad