World Cup 2019: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली बारकिया ये कमाल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 May 2019

World Cup 2019: इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली बारकिया ये कमाल

नई दिल्ली। World Cup 2019 Eng vs SA: 12वें विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता और इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इस बार खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया और 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से इस मैच में कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया, लेकिन इस टीम ने वो कमाल किया जो विश्व कप के 44 वर्ष के इतिहास में अब तक नहीं कर पाई थी।

वनडे विश्व कप के इतिहास में ये पहला मौका है जब किसी मैच में इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली। हालांकि इस मैच में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के ओपनर बल्लेबाज बेयरस्टो गोल्डन डक का शिकार बने। इसके बाद जेसन रॉय और जो रूट ने पारी को संभाला और दोनों ने अर्धशतक लगाए। जो रूट ने 51 जबकि जेसन रॉय ने 50 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जो रूट ने इस मैच में 51 जबकि जेसन रॉय ने 54 रन की पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट लिए शतकीय साझेदारी करते हुए 103 रन भी बनाए।

इसके बाद इंग्लैंड की तरफ से कप्तान इयोन मोर्गन व बेन स्टोक्स ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। मोर्गन ने 50 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और 57 रन बनाए जबकि बेन स्टोक्स ने 45 गेंदों पर अपना अर्धशतक लगाया और कुल 89 रन की पारी खेली। यानी इंग्लैंड की इस पारी में जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मोर्गन और बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाया। ऐसा पहली बार हुआ कि इंग्लैंड की तरफ से चार बल्लेबाजों ने विश्व कप के किसी मैच में अर्धशतक लगाया। इससे पहले इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों ने ही विश्व कप के एक मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाए थे।

इंग्लैंड के लिए विश्व कप के एक मैच में 50 या उससे ज्यादा की पारी

-4 विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, ओवल, 2019

-3 विरुद्ध भारत, लॉर्ड्स, 1975

-3 विरुद्ध ईस्ट अफ्रीका, एजबेस्टन, 1975

-3 विरुद्ध श्रीलंका, पेशावर, 1987

-3 विरुद्ध पाकिस्तान,कराची, 1996

-3 विरुद्ध आयरलैंड, बेंगलुरू, 2011

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad