तपती धूप में झुलसे लोग, अगले 24 घंटों में हो सकती बारिश | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 May 2019

तपती धूप में झुलसे लोग, अगले 24 घंटों में हो सकती बारिश

लखनऊ। शहर में सोमवार को तपती गर्मी से दिनभर लोग झुलसते रहे। प्रचंड गर्मी में वाहन चालक मुंह पर गमछा तो युवतियां और महिलाएं भी मुंह ढके हुए नजर आई। तपते यूपी के लोगों को अगले 24 घंटों में थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञानियों द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार,पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चल सकती है। इस दौरान पारे में उतार चढ़ाव के साथ ही आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।

वहीं, प्रदेश के कई अन्य इलाकों में 48 घंटों में छिटपुट बारिश के साथ ही धूलभरी अंधड़ के आसार हैं। बताया जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते धूल भरी आंधी की रफ्तार 40 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। इसके अलावा, प्रदेश के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। जिसके कारण प्रदेश के नजदीकी क्षेत्रों में चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र सक्रिय है। जिसके कारण आगामी दो से तीन दिनों में यूपी के पश्चिमी भागों समेत अन्य इलाकों में धूलभरी आंधी चल सकती है। इस दौरान हल्की बारिश की भी संभावना है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad