राजधानी में प्रमोशन के मौके पर रूबरू हुई फिल्म यूनिट
लखनऊ। एक छोटे से गांव से मायानगरी पहुंचे मुंबई पहुंचे किसी भी साधारण व्यक्ति के लिए वहां की चमक-धमक के बीच रहना या फिर स्थापित हो पाना काफी मुश्किल होता है। लेकिन इसकी नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाया है, सीतापुर और लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले कलाकार मयूर कुमार ने। आगामी 17 मई को ‘गन वाली दुल्हनियां’ हिन्दी फिल्म सिल्वरस्क्रीन पर देश-प्रदेश में रिलीज होगी जिसमें बतौर प्रमुख एक्टर मयूर अपनी फिल्मी कैरियर में इंट्री कर रहे हैं।
पैशनवर्ल्ड इंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस फिल्म के बाबत सोमवार को फिल्म यूनिट के प्रमुख पदाधिकारियों ने बताया कि इसके निर्माता सारिका विनोद तांबे, कल्पना अनंत तांबे और संजना विनोद तांबे हैं। मराठी फिल्मों में सक्रिय रहे शांतनू ने ही इस फिल्म को लेखन भी किया है। उन्होंने फिल्म की खासियत के बारे में बताया कि अभी तक दुल्हन शब्द मानें सामान्य सी या घंूघट की ओड़ में ढकी युवती, मगर जो जरूरत पड़ने पर बुराई का सामना करने के लिए बंदूक भी उठा ले, उसे ही गनवाली दुल्हनिया कहा जा सकता है। इस मौके पर फिल्म मेकिंग यूनिट से जुडेÞ मनोज अग्रवाल, मनीष और एकता अग्रवाल ने संयुुक्त रूप से सभी सिने प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में गनवाली दुल्हनियां देखने की अपील की।
No comments:
Post a Comment