लखनऊ। एसटीएफ ने अन्तर्राज्जीय स्तर पर अवैध अंगे्रजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से एक ट्रक, 300 पेटी अवैध शराब (9972 बोतल कीमत करीब 30 लाख) व 1780 रूपये की नकदी बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक पर हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब लाद कर कुर्सी देवा मार्ग से होते हुए नाका सतरिख बाराबंकी के रास्ते मुजफ्फरपुर बिहार प्रान्त को जा रही है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को साथ लेकर परिजात इंटर कालेज के सामने नेशनल हाइवे पर ट्रक संख्या यूके -17 सीए 1869 को घेराबन्दी कर आवश्यक बल प्रयोग कर रोका गया एवं ट्रक की तलाशी ली गयी तो ट्रक के अन्दर पालीथीन से ढक कर 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कुल 9972 बोतल बरामद हुई। पकड़े गये चालक व उसके साथी ने अपना नाम व पता राम कुमार जोगी निवासी हंदपुरी, जिला सहारनपुर व नौशाद निवासी मुहल्ला व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर बताया है। गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग हरियाणा एवं पंजाब से अवैध रूप से फर्जी तौर पर बिना लाइसेन्स एवं परमिट के अवैध अंग्रेजी शराब ट्रकों में लाद कर बड़ी खेप में विहार एवं उत्तर प्रदेश प्रान्त के विभिन्न जनपदों में ले जाकर बेचते है। अवैध अंग्रेजी शराब के इस अवैध कारोबार में पैसों का लेन-देन बैंक खातों एवं हवाला के माध्यम से किया जाता है।
No comments:
Post a Comment