मंडी परिषद की परीक्षा में सेंधमारी करने वाले आधा दर्जन मुन्नाभाई गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 May 2019

मंडी परिषद की परीक्षा में सेंधमारी करने वाले आधा दर्जन मुन्नाभाई गिरफ्तार

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने  राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ( संयुक्त समवर्ग) प्रतियोगितात्मक परीक्षा में सेंधमारी करने वाले गिरोह के सरगना समेत 6 मुन्ना भाई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से  6 इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन डिवाइस, 9  इयर पीस, 9 थम्ब इम्प्रेशन, 18  एड्मिट कार्डस व अन्य कई डॉक्युमेंट्स,  18 आधार कार्ड व 19 फिंगर प्रिंट बनाये हुए पेपर,कार्ड बोर्ड बरामद हुई है। पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ( संयुक्त समवर्ग) प्रतियोगितात्मक परीक्षा में 2018 गुरूवार को दो पालियों में आयोजित थी। इसी दौरान नोएडा यूनिट टीम को जनपद सहारनपुर में परीक्षा में साल्वरों द्वारा सेंधमारी की सूचना मिली  थी। टीम ने प्रथम पाली में परीक्षा दे रहे मुन्ना भाई अभ्यर्थियों को गैंग के सरगना समेत 6 आरोपियों को थाना कुतुबशेर,सहारनपुर  अंतर्गत सहारनपुर पुलिस के सहयोग से गिरफ़्तार कर  लिया गया।  पकड़े गये आरोपियों ने अपना नाम व  पता संजीव निवासी छपरौली बागपत (सरगना),अमित नेहरा निवासी कांधला शामली(विकास आर्य नाम अभ्यर्थी की जगह पेपर दे रहा था ),राहुल निवासी  गढ़िपुख़्ता शामली ( सॉल्वर), एक साल्वर जो डिवाइस लगाकर सुनीता नाम की कैंडिडट की जगह इग्जाम दे रही थी, गौरव निवासी शेरपुर लूहारा, थाना छपरौली बागपत ( डिवाइज की व्ययस्था  करता था) व अमित वर्मा निवासी थाना छपरौली बागपत बताया है। आरोपियों के पास से  ब्लू ट्रूथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज और फेविकोल से बने थम्ब इम्प्रेशन भी बरामद हुए हैं। पूछताछ में मुख्य सरगना ने  संजीव ने बताया कि अपने साथी सॉल्वर  के साथ मिलकर सभी तरह की परीक्षाओं में पास कराने की एवज में 5 लाख से लेकर 10 लाख तक की रकम वसूलता था। श्री सिंह ने बताया कि पकड़े गये कई अन्य संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad