वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 May 2019

वाहन की टक्कर से दो दोस्तों की मौत

लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजौली गाँव के नीलमथा -नगराम मार्ग पर गुरूवार की दोपहर तेज रफ्तार  डीसीएम की टक्कर से   बाइक सवार दो युवको की दर्दनाक मौत हो गयी।राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर सीएचसी भेजने के साथ परिजनो को सूचना दी।परिजनो के सीएचसी पहुँचने के बाद पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
इस्पेक्टंर जी डी शुक्ला ने बताया कि नगराम के छेदाखेङा निवासी त्रिभुवन राजपूत(24) अपने दोस्त राहुल(22)निवासी ललईखेङा के साथ नीलमथा के एक कैटरिगं साइड पर वेटरिगं का काम करने के लिये अपनी हीरी स्पेलेन्डर बाइक से जा रहे थे तभी दोनो नीलमथा -नगराम मार्ग के खुजौली गाँव के पास पहुँचे ही थे की दूसरे साइड से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात डीसीएम के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद दोनो बाइक सहित छिटकर सङक किनारे खाई में जा गिरे ओर मौके पर दोनो की मौत हो गयी। वही डीसीएक चालक मौके से वाहन समेत भाग निकला।उधर से गुजर रहे राहगीरो की सूचना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनो मृतको के शवो को कब्जे में लेकर सीएचसी भेजने के साथ परिजनो को सूचना दी।वही पुलिस ने दुर्घटना कर भाग रही डीसीएम को पकङने के लिये नगराम व निगोहाँ मे नाकेबंदी करायी लेकिन पकङ नही सके सूचना के बाद दोनो मृतको के परिजन सीएचसी पहुँचे तो शव देख बिलख पङे‌। मृतक त्रिभुवन के परिवार में पत्नी अनीता व बेटा सक्षम(5) है।मृतक राहुल के परिवार में पिता राजेन्द्र ,माँ राजरानी,दो भाई जय कुमार,करन व बहन अर्चना है।मृतक राहुल नगराम के राज नारायण जायसवाल इन्टर कालेज में कक्षा 11 का छात्र था।पुलिस ने मृतको के परिजनो की तहरीर पर अज्ञात डीसीएम व  चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर दोनो शवो का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेज दिया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad