जेल ब्रेक हुये जहानाबाद में सबसे अधिक 5 मोबाईल मिलने पर आईजी सख़्त , कहाँ- होगी अनुशासिक कार्रवाई | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 May 2019

जेल ब्रेक हुये जहानाबाद में सबसे अधिक 5 मोबाईल मिलने पर आईजी सख़्त , कहाँ- होगी अनुशासिक कार्रवाई

नक्सल प्रभावित जेल जहानाबाद से सबसे अधिक  बरामद होना ,सुरक्षा पर खड़ा कर रहा सवाल

>> छापेमारी में सूबे के जेलों में मिले 11 मोबाइल ,35 जेल में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिला

>> दोषी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ होगी अनुशासिक कार्रवाई -मिथलेश मिश्रा

पटना ( अ सं ) जेल आईजी मिथलेश मिश्रा के आदेश पर सूबे के दो जेल को छोड़कर सभी जेल में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया । इसमें 11 मोबाइल ,17 मोबाइल चार्जर, सिम कार्ड-3 एवं नगद-4400 एवं प्रतिबंधित सामग्री बरामद हुई हैं । सबसे अधिक मोबाइल जहानाबाद जेल से 5 बरामद हुई हैं । वहीं 35 जेलों में किसी तरह का कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई हैं ।
   गुरुवार को जेल आईजी मिथलेश मिश्रा के निर्देश पर एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया । पटना के बेऊर जेल में छापेमारी की नेतृत्व एसएसपी गरिमा मलिक कर रही थी तो वहीं दानापुर और फुलवारीशरीफ जेल के छापेमारी का नेतृत्व डीएसपी कर रहे थे।
   आईजी के अनुसार तलाशी के क्रम में बेऊर जेल से दो मोबाइल ,आरा एवं हाजीपुर जेल से एक, मुजफ्फरपुर जेल से टूटी हुई मोबाइल मुंगेर और सहरसा से एक मोबाइल बरामद हुई है। सबसे अधिक मोबाइल जहानाबाद से 5 मोबाइल बरामद होना सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा हैं । इसके साथ ही 17 मोबाइल चार्जर, 3 सीम कार्ड एवं नगद 4400 रूपये बरामद हुई हैं ।
  जेल आईजी मिथलेश मिश्रा ने कहां हैं की जिस जेल में आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं वहां के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ अनुशासिक कार्रवाई की जाएंगी ।वहीं जिस बंदी के पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की कार्रवाई की जाएंगी ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad