कई बार ऐसा होता है कि लोग बेध्यानी में अपने स्मार्टफोन कहीं रखकर भूल जाते है या कहीं भूल जाते है और इतना ही नहीं कई बार फोन चोरी भी हो जाता है। फोन चोरी हो जाने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है और साथ ही उनकी जरूरी जानकारी भी खो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स की जानकारी देंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से अपने चोरी या गुम हुआ स्मार्टफोन खोज पाएंगे। आइए जानते है इसके बारे में……..
एंटी थेफ्ट अलार्म
यूजर्स को अपने फोन की सुरक्षा के लिए एंटी थेफ्ट अलार्म ऐप को डाउनलोड करना चाहिए। अगर कोई भी अन्य व्यक्ति आपका फोन छूने की कोशिश करता है, तो फोन अपने आप तेजी से बजने लगेगा। या फिर किसी भीड़ वाली जगह पर कोई आपका फोन चोरी करने की कोशिश करता है, तो तब भी फोन इसकी जानकारी यूजर को दे देगा।
थीफ ट्रैकर
अगर यूजर का फोन चोरी हो जाता है और यूजर के फोन में यह ऐप है, तो यह ऐप फोन को ढूंढने में यूजर की मदद करेगा। वहीं यह ऐप चोर की पूरी जानकारी अपने यूजर तक पहुंचा देगा और साथ ही यह ऐप चोरी करने वाले की फोटो तक खीचकर आपको दे देगा।
No comments:
Post a Comment