अभिनेता विवेक ओबरॉय ने कमल हसन को दी नसीहत, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता! | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday, 13 May 2019

अभिनेता विवेक ओबरॉय ने कमल हसन को दी नसीहत, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता!

नई दिल्ली : दक्षिण भारत फिल्मों और हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता कमल हासन ने रविवार को विवादित बयान दिया कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिंदू था। उनके इस बयान के बाद बॉलीवुड के अभिनेता विवेक ओबरॉय ने रिट्वीट करते हुए लिखा, डियर कमल सर, आप एक महान कलाकार हैं। जैसे कला में कोई धर्म नहीं होता, उस तरह आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता! आप कह सकते हैं गोडसे एक आतंकवादी था। आप इसमें ‘हिंदू’ को शामिल करना चाहिए? क्योंकि आप मुस्लिम बहुल इलाके में वोट मांग रहे थे। उन्होंने कहा कि प्लीज सर, एक बहुत छोटे कलाकार की तरफ से एक महान व्यक्ति से निवेदन है कि इस देश को बांटने का काम न करें। हम सब एक है जय हिंद।

गौर हो कि मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) पार्टी के संस्थापक कमल हासन ने तमिलनाडुय के अरवाकुरिचि विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रचार के दौरान रविवार की रात कहा कि भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था। हासन ने कहा का कि वह एक ऐसे स्वाभिमानी भारतीय हैं जो समानता वाला भारत चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा इसलिए नहीं बोल रहा हूं कि यह मुसलमान बहुल इलाका है, बल्कि मैं यह बात गांधी की प्रतिमा के सामने बोल रहा हूं। आजाद भारत का पहला आतंकवादी हिन्दू था और उसका नाम नाथूराम गोडसे है। वहीं से इसकी (आतंकवाद) शुरुआत हुई।’ हासन ने महात्मा गांधी की 1948 में हुई हत्या का हवाला देते हुए कहा कि वह उस हत्या का जवाब खोजने आए हैं। गौर हो कि 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने दिल्ली में प्रार्थना सभा के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी।

विवेक ओबराय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बायोपिक बनाई है। जिसमें विवेक ओबराय ने पीएम मोदी की भूमिका निभाई है। हलांकि यह फिल्म लोकसभा चुनाव आचार संहिता की वजह से रिलीज नहीं हो पाई है। यह फिल्म 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद 24 मई को रिलीज होगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad