राजस्थान में 49.6 डिग्री पारा के साथ टूटा 75 साल का रिकार्ड | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 May 2019

राजस्थान में 49.6 डिग्री पारा के साथ टूटा 75 साल का रिकार्ड

जयपुर। राजस्थान के श्रीगंगानगर में मई के महीने में सबसे अधिक तापमान का 75 साल का रिकार्ड टूट गया और शुक्रवार को अधिकतम तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मई महीने में श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो अब तक का सबसे अधिक अधिकतम तापमान रहा है। इससे पहले श्रीगंगानगर में 30 मई 1944 को अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि 14 जून 1934 को श्रीगंगानगर में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, बृहस्पतिवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शाम तक बाड़मेर में 2.4 मिलीमीटर और कोटा में 0.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकतर हिस्सों में कल के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्वि दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि चूरू में अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 46.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 46.5, जोधपुर 44.7, कोटा में 44.6, अजमेर में 44.5, और बाडमेर में 44.5, राजधानी जयपुर में 44.2, और उदयपुर में 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 27.1 से लेकर 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

विभाग ने आगामी 48 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक में और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर नागौर, पाली व श्रीगंगानगर में भीषण लू की चेतावनी जारी की गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad