बजट सत्र 17 जून से होगा शुरू, पांच जुलाई को पेश किया जाएगा पूर्ण बजट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 May 2019

बजट सत्र 17 जून से होगा शुरू, पांच जुलाई को पेश किया जाएगा पूर्ण बजट

नई दिल्लीं संसद का बजट सत्र 17 जून से शुरु होकर 26 जुलाई तक चलेगा जिसमें पांच जुलाई को पूर्ण बजट पेश किया जाएगा। चार जुलाई को आर्थिक सर्वे संसद में पेश किया जाएगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होगा और 20 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिभाषण होगा।

इससे पहले मोदी सरकार ने एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश किया था तब अरुण जेटली का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वित्त मंत्री का जिम्मा संभाल रहे पीयूष गोयल ने अतंरिम बजट पेश किया था। गुरुवार को शपथ ग्रहण के बाद शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत सरकार की प्रथम कैबिनेट बैठक में संसद सत्र की तारीखों पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अंतरिम बजट तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी 2019 को पेश किया था।

लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता हासिल करने के बाद भाजपा नीत एनडीए सरकार ने गुरुवार को शपथ ली। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक भव्य समारोह में हजारों लोगों ने शिरकत की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री सहित कई केंद्रीय और राज्य मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नई सरकार में कुल 57 मंत्री बनाए गए हैं।

नई सरकार में वित्त मंत्री की जिम्मेदारी निर्मला सीतारमण को दी गई है और 5 जून को वह अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी। आपको बता दें कि हालिया लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए को शानदार सफलता मिली थी। भाजपा ने अपने बूते पर कुल 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad