महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत भी बढ़ी, जानिए भाव | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 May 2019

महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत भी बढ़ी, जानिए भाव

नई दिल्ली: वैश्विक बाजार में बहुमूल्य धातुओं में तेजी के बीच स्थानीय जौहरियों की लिवाली बढ़ने के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 300 रुपए बढ़कर 33,170 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संगठन के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का ढलावों का उठाव बढ़ने के चलते चांदी के भाव में भी 150 रुपए की तेजी दर्ज की गयी। यह 37,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्थिति स्थिर रहने और स्थानीय सर्राफा व्यवसायियों की लिवाली धारणा से बाजार को समर्थन मिला है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का हाजिर भाव 1,297.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 14.61 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को मैक्सिको से आयात किए जाने वाले सभी सामान पर 5% का आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी।

यह व्यवस्था 10 जून से प्रभावी होना है। इसके चलते निवेशकों द्वारा सोना को सुरक्षित निवेश के रूप में चुनने से भी बाजार प्रभावित हुआ है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता सोना 300-300 रुपए बढ़कर क्रमश: 33,170 और 33,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा।

हालांकि आठ ग्राम वजनी सोने की गिन्नी का भाव 26,500 रुपए प्रति इकाई पर बना रहा। इस बीच चांदी हाजिर का भाव 150 रुपए की तेजी के साथ 37,550 प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 36,378 प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों में एक-एक हजार रुपए की तेजी रही। सिक्का लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad