मल्लावां
मल्लावां विकासखंड के शाहपुर गंगा के अस्थाई गौशाला में आए दिन अब भूख और प्यास के कारण गोवंशों की मौत हो रही हैं ।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद में सरकार द्वारा एक फरमान जारी किया गया था कि अब सड़कों व सार्वजनिक स्थलों पर गोवंश नहीं टहलेंगे जिसको लेकर ब्लॉकों में कई जगह अस्थाई गौशालाओं का निर्माण कराया गया था । लेकिन उन आश्रय स्थलों में से विकासखंड के शाहपुरगंगा स्थित अस्थाई गौशाला में एक नया कारनामा देखने को मिला है । जहां कुछ दिन गोवंशों को चारे व पाने के उस था तो समुचित तो नहीं लेकिन खानापूर्ति के नाम पर तो की गई थी लेकिन कुछ समय बीतने के बाद अब शाहपुरगंगा स्थित अस्थाई गौशाला में आए दिन गोवंश भूख व प्यास के कारण मर रहे हैं वकुछ मरने की कगार पर हैं मरे हुए गोवंश ओं को वही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया वह कुछ लोग गौव़शों को ऐसे छोड़ दिया गया जिससे वहां का वातावरण बेहद दूषित हो रहा है । इस मामले में गौरक्षा प्रमुख श्याम मोहन पवन पांडे का कहना है की गौशाला की व्यवस्था करने वाले जिम्मेदार लोग बेहद लापरवाह किस्म के हैं और जानवरों को गोबर युक्त चारा दिया जा रहा है जिससे अब जानवर मरने के कगार पर हैं ।

No comments:
Post a Comment