नई दिल्ली: मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली मे पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखा है। उन्होंने खत में लिखा है कि स्वास्थ्य वजहों से वो मंत्रिमंडल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। अरुण जेटली पीएम मोदी को खत में लिखते हैं कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि आप की अगुवाई में वो पांच साल तक एनडीए सरकार का हिस्सा बने रहे। इससे पहले भी पार्टी ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी। न केवल सरकार में बल्कि पार्टी में अलग अलग पदों पर उन्हें जिम्मेदारी गी गई। मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं कह सकता।
वो अपने खत में आगे लिखते हैं कि पिछले 18 महीनों से वो स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। मेरे डॉक्टरों ने कठिन से कठिन हालात में मुझे बाहर निकाला। चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद आप केदारनाथ जा रहे थे। मुझे आपको मौखिक तौर पर ये सूचित करना पड़ा था कि हालांकि मैं चुनाव प्रचार के दौरान अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए तैयार था। लेकिन आने वाले दिनों में वो कुछ समय के लिए जिम्मेदारियों से दूर रहना चाहते हैं।
अरुण जेटली आगे लिखते हैं कि जिम्मेदारियों से दूर रह कर वो अपने उपचार और स्वास्थ्य पर ध्यान दे सकेंगे। बीजेपी और एनडीए ने आपके नेतृत्व में अविस्मरणीय जीत हासिल की है। गुरुवार को अगली सरकार शपथ लेगी। मैं यह खत औपचारिक तौर पर ये बताने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे इलाज और बेहतर स्वास्थ्य के लिए कुछ समय चाहिए। इसलिए वो नई सरकार में किसी तरह की जिम्मेदारी उठाने में सक्षम नहीं होंगे। ये बात अलग है कि अगर उन्हें किसी तरह की जिम्मेदारी दी गई तो वो उसे अनौपचारिक तौर पर निर्वहन करेंगे।
No comments:
Post a Comment