हाथ में पिस्टल लिए बसपा पार्षद पति ने खुलेआम दी धमकी, वीडियो वायरल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 14 May 2019

हाथ में पिस्टल लिए बसपा पार्षद पति ने खुलेआम दी धमकी, वीडियो वायरल

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बसपा पार्षद पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में गंगानगर क्षेत्र के कसेरू बक्सर से पार्षद पति खुलेआम पिस्टल तानकर धमकी देता नजर आ रहा है। मैसेज में दावा किया जा है कि एक विधायक बसपा पार्षद पति का पक्ष ले रहे हैं। विधायक की वजह से गंगागनगर पुलिस भी कार्रवाई करने से बच रही है। मुकदमा जानबूझकर हल्की धाराओं में दर्ज किया गया है।

मामला लगभग दो सप्ताह पहले मवाना रोड स्थित नेहरूनगर कॉलोनी का है। गैस कनेक्शन के लिए कॉलोनी में 30 अप्रैल को गड्ढे खोदे जा रहे थे। जहां पर कसेरू बक्सर निवासी पार्षद पति जयवीर गुर्जर ने विरोध कर दिया था। पार्षद पति ने वहां कार्य कर रहे मजदूरों से कार्य से संबंधित अनुमति प्रमाण पत्र मांगा। पत्र न दिखाने पर पार्षद पति ने कहा कि खोदे गए गड्ढों को कोई भरेगा तक नहीं। इसके बाद मजदूरों को हड़काना कर दिया। कॉलोनी के लोगों ने पार्षद द्वारा किए जा रहे विरोध पर आपत्ति जताई।

इस दौरान कॉलोनी की एक महिला के साथ पार्षद की कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस पर गुस्साए पार्षद ने महिला पर पिस्टल तान दी। वीडियो के साथ एक मैसेज भी वायरल हो रहा है, जिसमें मजदूरों के साथ मारपीट की बात कही जा रही है। महिला ने गंगानगर थाने में तहरीर देते हुए बताया था कि पार्षद पति ने उसके साथ अभद्रता की है। पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी भी देने का आरोप लगाया था। मैसेज में पुलिस पर एक विधायक के दबाव में आकर कार्रवाई न करने का भी आरोप है। एसओ गंगानगर रवि चंद्रवाल ने बताया कि महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जमानती धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad