कानपुर: जिदंगी से परेशान चार लोगों ने फांसी लगाकर दी जान, जिसमें दो महिलायें भी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Tuesday 14 May 2019

कानपुर: जिदंगी से परेशान चार लोगों ने फांसी लगाकर दी जान, जिसमें दो महिलायें भी

कानपुर। जिदंगी से परेशान दो महिलाओं समेत चार लोगों ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए मौत के कारणों का पता लगाने के साथ ही कार्यवाही शुरु कर दी है।

घटना-1
बर्रा फत्तेपुर गांव निवासी अर्जुन सिंह (45) प्राइवेट काम करते थे। परिवार में पत्नी भागीरथी, तीन बेटी रुचि, एकता, प्रभा व बेटा सुदीप, कुलदीप हैं। परिजनों ने बताया कि मंगलवार अर्जुन परिजनों से बिना बताये ही घर से निकल गये। कुछ देर बाद ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि नीम के पेड़ से शर्ट के सहारे संतोष का फांसी पर शव लटक रहा है। बर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या किये जाने का कारण नहीं स्पष्ट हो पाया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच की जा रही है।

घटना-2
चकेरी के घाऊखेड़ा निवासी सेवानिवृत्त पोस्टमैन कर्मी मुन्ना लाल का बेटा पिन्टू शर्मा (40) मोटर मैकेनिक का काम करता था। परिवार में पत्नी पूनम, दो बेटे केतन व आयुष हैं। मंगलवार को परिजनों ने देखा कि कमरे में पिन्टू का शव पंखे से साड़ी के सहारे फांसी पर लटक रहा है। जिसके बाद परिजनों की जानकारी डायल 100 पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना-3
बर्रा योगेन्द्र बिहार निवासी नवीन मिश्रा (25) प्राइवेट कर्मी थे। परिवार में पत्नी पूनम, बेटा हर्षित व बेटी श्रुति हैं। पत्नी ने बताया कि सोमवार को पति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। जिसके बाद वह बेटे व बेटी के साथ छत सोने चली गयी। मंगलवार को जब छत से नीचे आई तो पति का शव पंखे से साड़ी के सहारे लटकता पाया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना-4
कल्याणपुर थानाक्षेत्र में स्थित लव-कुशपुरम में किराये के कमरा लेकर महिला नाहिद उर्फ शहाना परवीन (32) सहेली रोजी के साथ रहती थी। दोनों ही एक प्रतिष्ठित अस्पताल में काम करती थी। इनके पिता खुर्शीद आलम परिवार के साथ जनपद के चकेरी स्थित डिफेंस कालोनी जाजमऊ में रहते है। मंगलवार को रोजी अस्पताल से कमरे पहुंची तो देखा कि नाहिद का शव दरवाजे की चौखट से रस्सी के सहारे लटक रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व मृतका की नौकरी छूट गई थी, जिसको लेकर वह परेशान रहने लगी थी। इसी के चलते युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad