बिलग्राम,सड़क न बनने से गंगा स्नानार्थी और किसान दोनों परेशान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

बिलग्राम,सड़क न बनने से गंगा स्नानार्थी और किसान दोनों परेशान

एक किलोमीटर सड़क न बनने से दस किलोमीटर से ज्यादा चक्कर लगाकर राजघाट पहुंचते हैं श्रद्धालु

बिलग्राम,हरदोई 9 मई -जिले के माधौगंज ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रोशनपुर कटरा बिल्हौर हाइवे से कटकर जुजुआमऊ गदुआपुर को जोडते हुए रहुला जफरपुर मार्ग से मिलने वाली सड़क राजघाट गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सबसे कम दूरी तय करके गंगा पर पहुंचने का मार्ग है। ऐसे ही उधर से जफरपुर,सांपखेडा,गनीपुर, पन्योडा,रहुला,फत्तेपुर आदि एक दर्जन गांव वासियों को माधौगंज मंडी में जाने के लिये सबसे करीब और शार्ट कट रास्ता यही माना जाता है। लेकिन रोशनपुर से गुजरने वाले कटरा बिल्हौर मार्ग से लिंक होकर ग्राम गदुआपुर तक इसी सड़क का डामरीकरण हो चुका है। शेष गदुआपुर से रहुला जफरपुर मार्ग से जोड़ने के लिए सालों से ये एक किलोमीटर सड़क कच्ची वैसे की वैसी ही पड़ी है। जिस पर इस कदर रेत और बालू है कि उस मार्ग पर कोई भी वाहन चालक अपने वाहन को गुजारने से कतराता है। इस एक किलोमीटर सड़क के न बनने से सीतापुर ,लखीमपुर की तरफ से गंगा स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बिलग्राम होते हुए राजघाट जाना पड़ता है जो दस किलोमीटर का चक्कर काट कर गंगा तट पर पहुंचते हैं। ऐसे ही एक दर्जन गांव के किसानों को अपना गल्ला, दलहन, तिलहन और तमाम जरूरत की चीजों को बेचने एवं खरीदने के लिए माधौगंज की मंडी में जाना पड़ता है। जिसके लिए बिलग्राम होकर किसान माधौगंज पहुंचते हैं जो इन गांव वालों को दस से पंद्रह किलोमीटर ज्यादा दूरी तय करनी होती है। यदि लापरवाह अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस बची हुई सड़क का निर्माण करा दें तो किसानों के साथ साथ गंगा स्नानार्थीयों को भी लाभ होगा और कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के वक्त लगने वाले जामों से भी निजात मिल सकेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad