एक क्लिक ने बन गई दिल दहला देने वाली घटना, हुई लड़की की जान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 17 May 2019

एक क्लिक ने बन गई दिल दहला देने वाली घटना, हुई लड़की की जान

मलेशिया की एक 16 साल की लड़की ने इंस्टाग्राम पर एक पोलिंग कराई। जिसमें उसने इंस्टाग्राम पर वोटिंग में लिखा था- मरूं या नहीं। इस वोटिंग में 69 प्रतिशत लोगों ने मौत पर क्लिक किया। जिसके बाद उसने बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से कूदकर छलांग लगा दी।

मलेशिया की पुलिस ने लड़की का नाम न बताते हुए कहा- ”लड़की ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैसेज किया था। जिसमें लिखा था- बहुत जरूरी, कोई एक पर बटन दबाकर मेरी मदद करें। D/L (Death/Life)। ‘ जिस पर 69 प्रतिशत लोगों ने डेथ पर क्लिक किया।”

लड़की की मौत पर एक वकील ने कहा- ‘जिन लोगों ने उसे मरने के लिए वोट दिया, वे आत्महत्या करने के लिए दोषी हो सकते हैं।’ वकील ने कहा- शायद लड़की अभी भी जिंदा होती अगर इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोग उसे मौत के लिए प्रेरित नहीं करते तो। उसे लोगों से मदद मांगने से पहले पेशेवर मदद मांगनी थी। लोगों ने उसे प्रोत्साहित किया और उसने सुसाइड कर लिया।

जांच चल रही है और पुलिस पता लगा रही है कि किन परिस्थितियों में लड़की ने आत्महत्या की। मलेशियाई युवा और खेल मंत्री सय्यद सादिक सईद अब्दुल रहमान ने कहा- ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक युवा जीवन इस तरह से चला गया।’ अब्दुल रहमान ने देश में बढ़ती आत्महत्या दरों के बारे में बात करने के लिए एक बैठक भी बुलाई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad