अपना 35 वां बर्थ डे मना रही हैं। लूसी पिंडर ने साल 2007 में मॉडलिंग करियर की शुरुआत में ही टॉपलेस पोज दिया था।
01 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) मॉडल और एक्ट्रेस Lucy Katherine Pinder आज (21 दिसंबर) को अपना 35 वां बर्थ डे मना रही हैं। लूसी का जन्म 20 दिसंबर 1983 में हुआ था।
02 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) लूसी पिंडर ने साल 2007 में मॉडलिंग करियर की शुरुआत में ही टॉपलेस पोज दिया था।
03 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) FHM मैगजीन की और से जारी दुनिया की 100 सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में लूसी ने तीन बार जगह बनाई थी। साल 2005 में वह 16वें स्थान पर थी। इसके बाद साल 2006 में वह 35 वें स्थान पर थी। वहीं, साल 2007 में वह 92वें स्थान पर चली गई।
04 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) लूसी पिंडर ने 2004 में टीवी सीरीज ‘I’m Famous and Frightened’ में काम किया है।
05 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) लूसी पिंडर ने 2008 में बतौर टीवी प्रेजेंटर की शुरुआत की। उन्होंने टीवी शो Overexposed को होस्ट किया था।
06 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) लूसी पिंडर ने साल 2008 में होटल बेबीलॉन में कैमियो अपियर्नस दी थी।
07 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) लूसी ने फेमस टीवी शो बिग ब्रदर के छठे सीजन में भी हिस्सा लिया था।
08 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) ड्रीम टीम, होटल बेबीलॉन, द रॉयल्स और सॉकर एएम जैसे कई टीवी शो में लूसी ने काम किया है |
09 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) साल 2012 में लूसी पिंडर की पहली फिल्म Strippers vs Warewolves रिलीज हुई थी।
10 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) लूसी ने एज ऑफ किल,वॉरियर सावित्री, The Seventeenth Kind और Fanged Up जैसी फिल्मों में काम किया है।
11 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) लूसी चैरिटी का काम भी करती है | उन्होंने गरीबी से लड़ने और जानवरों को बचाने के लिए फंड जुटाने में मदद की थी।
12 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) लूसी पिंडर 2011 और साल 2014 में Hot Shots कैलेंडर पर भी दिखाइ दी थीं।
13 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) लूसी पिंडर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज भी शेयर करती हैं।
14 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) लूसी के बिकनी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं।
15 / 15

(तस्वीर साभार : Instagram) हमें पूरा यकीन है कि लूसी पिंडर की इन तस्वीरों ने आपका दिल जीत लिया होगा।

No comments:
Post a Comment