लखनऊ। 45 डिग्री की तपती गर्मी में हुई बिजली कटौती और टूटे तारों के कारण शहर के कई क्षेत्रों के लोग परेशान हो गए। बिजली विभाग के लाख दावों के बावजूद बिजली व्यवस्था बुधवार की रात को चरमरा गई। देर रात जहां सरायमाली खां में बिजली का तार टूट जाने से पूरी रात बिजली नहीं आई तो दूसरी तरफ चौपटिया में गुरुवार की दोपहर ट्रांसफार्मर दग जाने से अफरातफरी मच गई। इसके साथ ही पुराना लखनऊ, जानकीपुरम, इन्दिरानगर, नाका, आलमबाग समेत शहर के अन्य इलाकों में बिजली कटौती से लोग हलकान रहे। सआदतगंज थाना क्षेत्र के दरगाह हजरत अब्बास के तोप दरवाजा स्थित लगे एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर में लगी आग से पूरे इलाके में धुआं छा गया। स्थानीय लोग ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाने में जुट गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस के लोगों ने भी आग बुझानी शुरू की। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान लगभग दो-तीन घंटे बिजली सप्लाई ठप रही। पुराना लखनऊ के सरायमाली खां के एक बड़े इलाके में रातभर बिजली गुल रही। देर रात सरायमाली खां के सर्राफा बाजार के ओवरहेड लाइन का तार टूट कर गिर गया। इससे सरायमाली खां और इलमास का हाता समेत अन्य स बंधित क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। तार टूटने की सूचना पाकर काफी देर में पहुंचे कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद बिजली का तार जोड़कर बिजली सप्लाई शुरू कराई।
निगोहां में दिन भर बिजली करेगी आंखमिचौली
उपकेन्द्र बछरावां पर मर मत कार्य होने की वजह से निगोहां में दिन भर बिजली का आना जाना लगा रहेगा। शुक्रवार की सुबह पहले नौ बजे से दस बजे तक और बाद में एक बार फिर बारह बजे से एक बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इससे निगोहां उपकेन्द्र से स बंधित दर्जनों गांवों में बिजली सप्लाई ठप रहेगा। वहीं राजेन्द्रनगर में भी मर मत कार्य की वजह से सुबह 10.30 बजे से पांच बजे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान पीडब्ल्यूडी कालोनी, राजेन्द्रनगर समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
No comments:
Post a Comment