डिप्टी रजिस्ट्रार ने की शिक्षकों से अभद्रता निलंबन की मांग | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 May 2019

डिप्टी रजिस्ट्रार ने की शिक्षकों से अभद्रता निलंबन की मांग

लखनऊ। डॉ शकुंतला मिश्र राष्ट्रीय पुर्नवास विश्वविद्यालय में टाइप चार आवास में रहने वाले 50 से अधिक शिक्षकों के परिवार पिछले दो दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे है। गुरुवार को जब शिक्षक जब शिकायत करने डिप्टी रजिस्ट्रार के पास पहुंचे तो उन्होंने शिक्षकों से अभद्रता करना शुरू कर दी। इससे नाराज शिक्षकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और कुलपति ने डिप्टी रजिस्ट्रार के निलंबन की मांग की। शिक्षकों ने बताया कि विश्वविद्यालय के टाइप 4 आवासों में 50 से अधिक शिक्षक व कर्मचारियों के परिवार रहते है। भीषण गर्मी में पिछले दो दिनों से आवासों में पानी नहीं आ रहा है। इसकी शिकायत लेकर करीब एक दर्जन से अधिक शिक्षक व कर्मचारी डिप्टी रजिस्ट्रार अरविंद कुमार सिंह के पहुंचे थे। शिक्षकों का आरोप है कि अरविंद सिंह ने उनसे अभद्रता करना शुरू कर दी। आरोप हैकि उन्होंने शिक्षक डॉ दुष्यंत त्यागी से देख लेने की धमकी। शिक्षकों ने बताया कि मोटर आपरेटरों ने करीब दस दिन पहले ही मोटर खराब होने की सूचना डिप्टी रजिस्ट्रार को दी थी लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे मोटर खराब हो गया और शिक्षकों व कर्मचारियों के आवास में पानी की किल्लत हो गई। शिक्षकों ने कुलपति से मांग की है कि वह डिप्टी रजिस्ट्रार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad