आखिर पिहानी में कब बनेगा रोडवेज बस अड्डा ? | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

आखिर पिहानी में कब बनेगा रोडवेज बस अड्डा ?

पिहानी।हरदोई-आज हमारे देश की सरकारों ने देश के कोने-कोने में आसानी से आने-जाने के लिए यातायात के विशेष साधन मुहैया कर रखे हैं।हर जगह रोडवेज व लोहिया वाहिनी एवं एसी कोच रोडवेज बसों का संचालन कर रखा है।मगर जनपद हरदोई का कस्बा पिहानी एक ऐसी छूत जगह बन गया है जहाँ आज तलक रोडवेज बस अड्डा ही नहीं बन पाया है।आते-जाते छोटे-छोटे गाँव के तिराहे जहाँ मुख्य मार्ग से जुड़ते हैं वहीं सफर की डगर में टीन शेड वाले रोडवेज स्टाप स्टेशन बने भी आपने खूब देखे होंगे,मगर पिहानी को वो भी नसीब नहीं हुआ।नगर से होकर गुजरने वाले चारों तरफ के रास्तों में पूरब दिशा में गोपामऊ तो पश्चिम में शाहाबाद और उत्तर में जहानीखेड़ा,महोली, जेबीगंज जैसे अलग-अलग मार्ग हैं जोकि निश्चित दूरी के तय करके पिहानी के उत्तर में नेशनल हाईवे मार्ग से मिलाते हैं।दक्षिण दिशा में हरदोई शहर पहुंचते हैं।यहां शाम और सुबहदिल्ली,पिहानी,शाहजहांपुर,सीतापुर,महोली,लखीमपुर,गोला,मोहम्मदी,पलिया,पुवायाँ, लखनऊ इत्यादि स्थानों तक आने जाने वाली रोडवेज बसें आकर खड़ी तो मिलती हैं मगर इनके रुकने और ठहरने का कोई भी स्थान नियत नहीं है। आज भी रोडवेज बस अड्डा न होने के कारण पिहानी और क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा प्राइवेट डग्गामार वाहनों की मनमानी और अवैध वसूली का दंश भी झेलना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad