दर्द से तड़पते मरीज का स्ट्रेचर से बांधा हाथ-पैर | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

दर्द से तड़पते मरीज का स्ट्रेचर से बांधा हाथ-पैर

इलाज न शुरू होता देख नर्स से भिड़ी मरीज की पत्नी

लखनऊ। बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में  एक अजीबो गरीब मामला देखने को मिला। दोपहर गंभीर हालत में आए एक गुर्दे रोगी के हाथ-पैर पटकता देख स्टॉफ ने उसका हाथ-पैर चादर से स्ट्रेचर में बांध दिया। मरीज दर्द से स्ट्रेचर पर पड़ा तड़पता रहा। काफी देर तक इलाज न शुरू होता देख पत्नी नर्स से भिड़ गई। इमरजेंसी में हंगामा करने लगी। जिसके बाद जबरन मरीज को इमरजेंसी से उठाकर नेफ्रोलॉजी विभाग ले जाने लगी। महिला तीमारदार का आरोप है कि एक घंटे तक कोई भी डॉक्टर-नर्स इलाज को नहींं आई। इससे मरीज की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी।

दर्द से तड़पते मरीज का स्टे्रचर से बांधा हाथ-पैर

गोला का रहने वाला मरीज अम्बरीश (34) का इलाज बलरामपुर अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग से चल रहा था। सुबह अचानक उसकी पेशाब बंद हो गई। पत्नी उसे लेकर बलरामपुर अस्पताल की इमरजेंसी में दोपहर दो बजे लेकर आई थी। इमरजेंसी ओपीडी से भर्ती करके उसे प्रथम तल पर बने इमरजेंसी वार्ड में भेजा गया। वहां बेड न खाली होने पर मरीज को बरामदे में पड़े स्ट्रेचर पर लिटा दिया गया। मरीज दर्द के मारे झटपटा रहा था उसकी सांस उखड़ रही थी। नर्स ने उसे ऑक्सीजन मास्क लगाकर छोड़ दिया। मरीज दर्द की वजह से हाथ पैर झिटक रहा था। यह देख स्टॉफ ने उसका हाथ-पैर चादर से स्ट्रेचर में बांध दिया। काफी देर तक मरीज स्ट्रेचर में बंधा तड़पता रहा। करीब एक घंटे से अधिक समय बीतने पर इलाज न शुरू होने पर पत्नी ने इमरजेंसी में हंगामा शुरू कर दिया। आनन फानन में पत्नी ने उसका हाथ खोला। इसके बाद डॉक्टर-नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया। नर्स व महिला तीमारदार में तीखी झड़प हुई। इसके बाद महिला तीमारदार मरीज को लेकर नेफ्रोलॉजी विभाग में जबरन जाने लगी। जिसके बाद उसे ई-रिक्शा पर लादकर वार्ड में भेजा गया। इस बारे में अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल पर ज्यादा मरीजों का बढ़ता दबाव बताकर पल्ला झाड़ लिया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad