मुंबई. लोकसभा चुनाव में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का बोलबाला है। जहां, मनोज तिवारी, रवि किशन और निरुहुआ जैसे कलाकार चुनावी मैदान में हैं। वहीं, भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस रानी चटर्जी ममता बनर्जी के लिए प्रचार करने वाली थीं। हालांकि, इसके बाद वह ट्रोल हुई थीं। इसके बाद रानी चटर्जी ने माफी मांग ली और चुनाव रद्द करने का फैसला किया है।
रानी ने सारा मामला विस्तार से बताया। रानी का कहना है कि वह किसी पार्टी के प्रमोशन के लिए नहीं गयीं थी बल्कि वह अपने दोस्त के चुनाव कैंपेन लिए कोलकाता गईं थीं।
रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था। यह पोस्ट डालते ही वायरल हो गया और मेरे प्रशंसक मुझसे नाराज हो गए, उन्होंने मुझसे काफी शिकायतें की। मेरा मकसद अपने फैन्स को नाराज करना नहीं था क्योंकि आज मेरे दर्शकों ने ही मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री की रानी बनाया है। वह मुझसे नाराज होकर मुझे अनफॉलो करने लगे और यह मुझसे बर्दाश्त नहीं हुआ।
फैन्स से मांगी माफी
रानी ने कहा- मैंने अपने दोस्त को शुभकामनाएं दीं और वापस मुंबई लौट आई। मैंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने प्रशंसकों से इस बाबत माफी भी मांगी और मुझे खुशी है कि उन्होंने मुझे माफ कर दिया।
रानी चटर्जी ने आगे बताया कि वह हमेशा अपना स्टैंड साफ रखती हैं और हर सामाजिक या राजनीतिक मुद्दे पर खुल के बोलती हैं। रानी से पूछा गया कि कभी वह राजनीति में आएंगी तो उन्होंने कहा कि अगर मौका मिला तो वह ज़रूर राजनीति में आएंगी क्योंकि जनता की सेवा का वह कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती।
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
सोशल मीडिया पर रानी चटर्जी ने काली साड़ी में फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस फोटो के साथ उन्होंने कहा कि वह जनता को नाराज करने के लिए माफी चाहती हैं। वह जनता के साथ हैं और देश जिन हाथों में सुरक्षित है वह उनके साथ हैं।
रानी की आने वाली फिल्म का नाम ‘छोटकी ठकुराइन’ है। यह अपनी कहानी और ट्रीटमेंट के हिसाब से भोजपुरी की पहली फिल्म होगी। बकौल रानी अब फिल्मों और सब्जेक्ट्स को लेकर काफी सेलेक्टिव हो गयीं हैं। अब वह फ़िल्में भले ही कम कर रहीं हैं लेकिन सार्थक सिनेमा करने का उनका भरपूर प्रयास है।

No comments:
Post a Comment