चाची मेनका को देखकर प्रियंका हुई भावुक झुककर देखी चाची को फिर हाथ हिलाकर किया अभिवादन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 9 May 2019

चाची मेनका को देखकर प्रियंका हुई भावुक झुककर देखी चाची को फिर हाथ हिलाकर किया अभिवादन

सुल्तानपुर—- प्रियंका गांधी ने आखिरकार रिश्ते को भी अनदेखी नही किया रोड शो के दौरान अपनी चाची मेनका गांधी को हाथ हिलाकर उनका भी अभिवादन किया ।
विदित हो कि सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी चुनाव लड़ रही है गुरुवार को प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्यासी डॉ संजय सिंह के समर्थन में नगर के प्रमुख मार्गों पर रोड शो कर अभिवादन किया लेकिन वक्त समय ऐसा था कि गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय नेता अमित शाह भी भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी के समर्थन में खुर्शीद क्लब के मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने आये थे अपने निर्धारित समय से लगभग 1 घण्टा विलम्ब से शाह पहुंचे तो वही शाह के जनसभा के उपरांत अपने निर्धारित समय से लगभग 2 घण्टे बाद प्रियंका गांधी सुल्तानपुर पहुंची नगर के दरियापुर से प्रियंका गांधी का रोड शो का काफिला शुरू हुआ भाजपा नेता अमित शाह की जनसभा खत्म होने के बाद भाजपा प्रत्यासी मेनका गांधी अपने आवास पर जा रही थी जो कि इसी रास्ते से होकर उन्हें गुजरना था मेनका गांधी घर जा रही थी कि प्रियंका गांधी का काफिला भी पहुंच गया जिसके कारण मेनका गांधी की गाड़ी काफिले की भीड़ के बीचों बीच फंस गया मेनका गांधी को गुस्सा भी आया वायरल वीडियो के अनुसार उन्होंने अपने पर्सनल सिग्रेटरी पर आग बबूला भी हुई लेकिन करती भी क्या काफिले के बीचों बीच उनकी गाड़ी फंस गई थी उसी बीच प्रियंका गांधी जिस काफिला वाहन पर सवार थी बगल में मेनका गांधी की भी गाड़ी आ गई चाची मेनका को देखते ही प्रियंका गांधी ने अपना हाथ हिलाते हुए चाची का भी अभिवादन किया जिसे देख कर ऐसा लगा कि भले ही मन मे कडुवाहट हो लेकिन आमने सामने होने पर दिल के रिश्ते किसी न किसी रूप में पुकारते ही है ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad