जानें कैसे बना सैमसंग नंबर वन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday 9 May 2019

जानें कैसे बना सैमसंग नंबर वन

नई दिल्ली। वनप्लस 7 सीरीज को 14 मई को लॉन्च हो रहा है इससे पहले कंपनी को बड़ा झटका लगा है। सैमसंग ने कंपनी को मात देकर नंबर एक रैंकिंग हासिल कर ली है। ये तब हुआ जब वनप्लस अपना अगला सीरीज लॉन्च करने वाली है तो वहीं सैमसंग पहले ही देश में गैलेक्सी S10 सीरीज को लॉन्च कर चुकी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग को गैलेक्सी S10 सीरीज की वजह से काफी फायदा हुआ। रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 6T क्वार्टर 1 2019 में 26 प्रतिशत के शेयर के साथ बेस्ट सेलर था। तो वहीं अब क्वार्टर 1 में सैमसंग के गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ को 12 प्रतिशत और 16 प्रतिशत का शेयर मिला है जहां दोनों को मिला कर कंपनी का कुल शेयर 28 प्रतिशत हो चुका है। इससे कंपनी अब बाजार में नंबर एक हो चुकी है।

रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि सैमसंग, वनप्लस, एपल ने कुल 90 प्रतिशत शिपमेंट किए जिसमें प्रीमियम स्मार्टफोन शामिल है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad