शराबी ग्राम पंचायत अधिकारी पर गिरी गाज विभागीय कार्यवाही का भी मिला गिफ्ट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 8 May 2019

शराबी ग्राम पंचायत अधिकारी पर गिरी गाज विभागीय कार्यवाही का भी मिला गिफ्ट

आवासों का निर्माण 15 दिन में कराने की जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी की:- जिलाधिकारी

हरदोई।08मई।जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि ब्लाक टड़ियावां की ग्राम पंचायत साखिन रमुआपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी अमर सिंह द्वारा वर्ष 2018-19 में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय का आवंटन अपात्रों को करने, अनारम्भ होने के बाद भी आवास किस्तो को जारी करने, आवास व शौचालय पूर्ण कराने में रूचि न लेने, हैण्ड पम्प लगने के बाद चबूतरे न बनवाना तथा डियुटी के दौरान शराब पीने आदि की शिकायते जांच में सही पाये जाने पर ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित करने के साथ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गयी है तथा अपात्रों लाभार्थियों से भूराजस्व के बकाये की भांति वसूली करने के निर्देश दिये गये है।श्री खरे ने बताया कि इसके साथ ही सेक्टर प्रभारी एडीओ के विरूद्व अनुशासनिक कार्यवाही तथा अनियमित चयन हेतु पर्यवेक्षकीय उत्तरदायित्व निर्धारण के लिए संबंधित खण्ड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब करने के साथ ही अधूरे आवासों को 15 दिन में पूर्ण कराने की जिम्मेदारी खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां को दी गयी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad