हरदोई- बरी गांव में तकरीबन एक दर्जन से अधिक जेसीवी स्वामी समूचे क्षेत्र की धरती को कर रहे खोखला | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 17 May 2019

हरदोई- बरी गांव में तकरीबन एक दर्जन से अधिक जेसीवी स्वामी समूचे क्षेत्र की धरती को कर रहे खोखला

*नन्हें बरी गांव की जेसीवी से रात में किया गया कृषक भूमि का अवैध खनन*

*सूचना पाकर भी नहीं चेती पिहानी पुलिस सारी रात हुआ मिट्टी खनन*

_पिहानी/हरदोई।___
पुलिस की अनदेखी कार्यशैली के कारण बिना ले-आउट के ही तालाब में बदल रही पिहानी क्षेत्र की कृषक भूमि।बीते गुरुवार की रात समय करीब 9 बजे मुखबिर खास की सूचना पर जानकारी मिली कि कोतवाली पिहानी के अंतर्गत ग्राम सभा इटारा के मजरा रुंधिपुरवा निवासी स्व• राजाराम पुत्र कन्हई के खेतों के पास जेसीवी से मिट्टी खनन किया जा रहा है और ये मिट्टी ट्रालियों में भरकर जरिए ट्रैक्टर पिहानी कस्बे में विक्रय स्थल पर लाई जा रही हैं।फिलहाल स्थानीय संवाद सूत्रों ने जाकर कुछ दूरी से अंधेरे में कृषक भूमि पर चल रही जेसीवी का वीडियो कवरेज किया है।सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि जिस भूमि पर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है वह कृषक भूमि ग्राम सभा इटारा निवासी श्रीपाल की है जिसके आस पास स्व•राजाराम,कप्तान,संतू, मंगूलाल,राधाकृष्ण के खेत हैं।स्थानीय संवाददाता ने जब जेसीवी से मिट्टी के अवैध खनन की शिकायत दुराभाष पर पुलिस को दी तो पुलिस ने चुप्पी साधकर कोई संज्ञान नहीं लिया।इस तरह कोतवाली क्षेत्र के समूचे क्षेत्र में प्रतिदिन अनेकों जेसीवी मशीनों से कृषक भूमि पर वगैर ले-आउट के ही जमकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।इस तरह विकास खण्ड पिहानी के समूचे क्षेत्रफल में मिट्टी खनन विक्रय का काला कारोबार तेजी से फलीभूत हो रहा है।यहाँ सूचना पाकर भी जिम्मेदार हैं कि संज्ञान ही नहीं लेते।विश्वस्त सूत्रों ने ये भी बताया है कि रात में उक्त स्थान पर जिस जेसीवी से कृषक भूमि पर मिट्टी का अवैध खनन चला है।उस जेसीवी मशीन के स्वामी का नाम नन्हें निवासी ग्राम बरी अंतर्गत थाना मझिला है।जिसकी हुई कवरेज की सूचना पाकर भी स्थानीय पुलिस और जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ रखे बैठे रहे और सारी रात होता रहा मिट्टी का अवैध खनन।इस तरह बरी गाँव तकरीबन 15-16 जेसीवी मशीनें प्रतिदिन अवैध खनन के लिए विकास खण्ड पिहानी के समूचे क्षेत्रफल की धरती को खोखला करने में जुटी हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad