उम्र के साथ अगर आपकी योनि में भी ढीलापन तो, इस तरह करें घरेलु इलाज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 17 May 2019

उम्र के साथ अगर आपकी योनि में भी ढीलापन तो, इस तरह करें घरेलु इलाज

1. 4-5 ग्राम सुपारी पाक सुबह शाम दूध के साथ सेवन करें ।

2. 9-10 पान के पत्ते 1/2 लीटर पानी में उबालकर रखे और पानी गुनगुना होने पर इस पानी में कॉटन को अच्छे से डबोकर 10-15 मिनट योनि में रखे, ऐसा 7 दिन तक करें ।

3. 4 लीटर पानी में 500 ग्राम पुदीने के पत्ते अच्छे से उबाल लें और किसी बड़े टब में उबला हुआ पुदीने वाला पानी डालकर उसमे 20 मिनट बैठ जाये लेकिन पानी गुनगुना होना चाहिए ।

4. एलोवेरा जेल योनि में 30 मिनट लगाये ।

5. 1/2 कप आवंला जूस 2 मग पानी में मिक्स करके योनि की नियमित सफाई करें ।

6. कड़वी तुम्बी और लोध्र के फल को एक साथ पीसकर योनि पर लेप करें ।

7. 50 ग्राम माजूफल और 1 लीटर पानी में तब तक उबाले जब तक पानी आधा ना रह जाये फिर इस पानी में कॉटन को अच्छे से डुबोकर योनि में 20 मिनट रखे ऐसा 7 दिन लगातार करना है ।

8. फिटकरी, दालचीनी, जायफल बराबर मात्रा  में लेकर पीसकर चूर्ण बना लें और रात को सोते वक्त योनि पर लगाकर सोये ।

9. बेंत के जड़ के क्वाथ से योनि को अच्छे से धोये ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad