पुलिस मार्डन स्कूल को नई दिशा दिया जाना मुख्य प्राथमिताओं में से एक : नीलम सिंह   | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 17 May 2019

पुलिस मार्डन स्कूल को नई दिशा दिया जाना मुख्य प्राथमिताओं में से एक : नीलम सिंह  

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह एवं वामा सारथी की अध्यक्षा नीलम सिंह ने यूपी-100 के सभागार में उ0प्र0 पुलिस मार्डन स्कूल के प्रधानाचार्यों की गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षा वामा सारथी नीलम सिंह /उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।  इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि अध्यक्षा का पदभार ग्रहण करने के उपरांत उनकी प्राथमिकता पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन का पुर्नोत्थान, सुधार एवं पुनर्गठन करना था, जिससे एसोसिएशन को एक विशिष्ट पहचान मिल सके। उन्होंने कहा कि पुलिस मार्डन स्कूल के लिये विजन और मिशन स्टेटमेंट तैयार कर एक नई दिशा दिया जाना तथा स्कूलों का नवीनीकरण एवं अपग्रेडेशन कराना  प्राथमिताओं में से एक है। गोष्ठी  में सम्मिलित प्रदेश के 34 पुलिस मार्डन स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने छात्रों के आधुनिक एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान किये जाने पर बल दिया।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा गया कि स्कूल एक गतिशील एवं जीवन्त  संस्था है, जहाॅ निरन्तर विकासशील रहने के लिये प्रतिस्पर्धा का भाव होना अतिआवश्यक है। बच्चों के भविष्य निर्माण में अध्यापकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है तथा स्कूलों में टीम बिल्डिंग की भावना होनी चाहिए। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक ने स्कूलों के उत्साहवर्धन के लिये मोटो/पंचलाइन तैयार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा  गोष्ठी में पुलिस मार्डन स्कूलों को गतिशीलता प्रदान करने हेतु प्रधानाचार्यों के सुझावों/समस्याओं एवं उनके निराकरण तथा प्रचलित व्यवस्था को और अधिक सुचारू रूप से चलाने हेतु सुझावों पर विस्तृत चर्चा भी की गयी। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस मार्डन स्कूल के प्रधानाचार्य/अध्यापकों के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज, अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी 100, अपर पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, वामा सारथी की सदस्या स्मिता, प्रीति आनन्द, रश्मी पाण्डेय, नीता पाण्डेय, ज्योत्सना एवं उ0प्र0 पुलिस फैमिली वेलफेयर एजूकेशन बोर्ड के सदस्य समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad