लखनऊ । बैंकॉक से बिना सीमा शुल्क चुकाए तस्करी कर करीब साढे 23 लाख रुपए कीमत का सोना लेकर थाई स्माइल विमान के जरिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात पहुंची एक महिला को कस्टम अधिकारियों ने धर दबोच लिया। अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया और महिला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं।
कस्टम उपायुक्त (एयरपोर्ट) निहारिका लाखा के मुताबिक गुरुवार रात करीब सवा 12 बजे बैंकॉक से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंची थाई स्माइल फ्लाइट (डब्ल्यू ई- 333) विमान के यात्रियों के सामान की जांच पड़ताल की जा रही थी। तभी स्कैनिंग जांच के दौरान चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर दिल्ली के दरियागंज निवासी महिला रईसा बेगम के पास मौजूद लेडीज पर्स और कार्गो पैंट्स में 697 ग्राम सोना बरामद हुआ। वह बिना सीमा शुल्क चुकाए ही लेडीज पर्स और कार्गो पैंट में सजावटी रिंग के रूप में सोना छुपा कर लाई थी। अधिकारियों के मुताबिक रईसा से जब सोने के बारे में पूछताछ की गई तो वह ना तो सोने से संबंधित कोई कागजात दिखा सकी और ना ही कोई सही जवाब दे सकी। जिसके बाद अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया। उसके पास बरामद हुए सोने की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2341920 रुपए बताई जा रही है। फिलहाल कस्टम अधिकारियों ने बरामद सोना ज़ब्त कर लिया है और महिला रईसा को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
No comments:
Post a Comment