पशु तस्कर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 17 May 2019

पशु तस्कर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

  •  पुलिस ने तीन कटेंनर, एक इनोवा समेत 75 गौवशं किये बरामद 
लखनऊ । मोहनलालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरूवार की रात अंर्तराज्यीय पशु तस्करी करनें वाले गिरोह को तीन कटेंनर व एक इनोवा के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया जबकि एक युवक अंधेरे का फायदा  उठा कर भागने मे सफल रहा। पशु तस्करों को पकड़ते समय तस्करो ने पुलिस टीम पर कन्टेनर चढाकर जान से मारने की कोशिश की जिससे दो सिपाही घायल हो गए, लेकिन पुलिस की जबरदस्त घेरा बंदी के चलतें चार तस्करो को गिरफ्तार कर तीन कंटेनर व एक इनोवा कार जब्त करनें के साथ ही कंटेनरो में ठूँस कर रखें गएँ 75 गोवंशी व दो गायों को बरामद किया जिसमें से ग्यारह गोवंशी पशु मृत मिलें । पकड़े गये  तस्करो को पूछताछ के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। बरामद पशुओं की बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रूपये बताई जा रहीं हैं ।
इंस्पेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि पुलिस के खास मुखबिर से सूचना मिली गोसाईगंज के रास्ते से जिला सुल्तान पुर की ओर  3 कंटेनर गोवंश से लदे हुए जा रहे। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ जा रहे तीनों कंटेनरों का पीछा किया गया। कंटेनर के आगे चल रही इनोवा कार मैं बैठे युवक को शक हुआ तो उन्होंने कंटेनर ड्राइवरों को होशियार कर दिया जब कंटेनर तेजी से भागने लगे तो मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जबरदस्त घेराबंदी कर मोहनलालगंज की खुजौली चौराहा के पास गाडिय़ों को रोक लिया रोकी गई गाडियों में से एक कंटेनर के ड्राइवर ने मौजूद पुलिस कर्मियों के ऊपर चढ़ाकर  भागने का प्रयास किया तो पुलिस  टीम के दो पुलिस कर्मी अश्वनी दिक्षित अमर नाथ यादव घायल हो गयें। घायल पुलिस कर्मियों को सीएचसी मोहनलालगंज मे भर्ती कराया गया। पकड़े गये कटेंनरों को खोल कर देखा गया तो उसमे ठूंस ठूंस कर 75 गौवंश व दो गाय बरामद किये गये जिसमे से 11 गौवंश मरे हुये मिले जिन्हे पोस्टमार्टम कर ज़मीन मे दफना दिय़ा गया। बाकी जानवरों को मोहनलालगंज के पास स्थित गौशाला के प्रबन्धक की सुपुर्दगी करा दी गयी। पकड़े गयें अभियुक्त जाना आलम पुत्र निजाम निवासी मैसौडी मिलक जनपद रामपुर, असीम पुत्र कलुआ निवासी करणपुर मुढांपाडेंय जनपद मुरादाबाद,नवाब पुत्र मुंशी निवासी कैलाश पुर गागल हेडी जनपद सहारनपुर ,मोहम्मद जुनैद पुत्र शरीफ अहमद निवासी रामपुर टांडा जनपद रामपुर  पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लकड़ी काठी का 75 रस्सी  चार बांका चार मोबाइल बरामद हुयें है। पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया जानवरों को आगरा से लादकर बिहार में काटकर मांस बेचने का कारोबार किया जाता है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को जेल भेज दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad