चला पशु प्राण रक्षा अभियान – पशुधन को बचाने के लिए गिरीश भाई शाह का अनुरोध | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 17 May 2019

चला पशु प्राण रक्षा अभियान – पशुधन को बचाने के लिए गिरीश भाई शाह का अनुरोध

रिपोर्ट: डॉ. आर. बी. चौधरी
मुंबई (महाराष्ट्र)। देश की अग्रणीय जीव दया के सेवा में लीन स्वयंसेवी संस्था “समस्त महाजन” के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं भारत सरकार के अधीन कार्यरत भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य , गिरीश जे. शाह मैं देश भर के समस्त पशु प्रेमियों एवं जीव दया के दिशा में रुचि रखने वाले देश वासियों से आग्रह किया है कि देश के कई भागों में सूखा का भारी असर है जिसमें राजस्थान का बाड़मेर जिला तबाही के कगार पर है। गिरीश शाह के अनुसार बाड़मेर जनपद में इस समय 45 से 50 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान पहुंच गया है। पशुओं के भरण -पोषण एवं पीने के लिए पानी का नितांत अभाव होने के कारण जिले भर में प्रतिदिन सैकड़ों जानवर दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह हालत इतनी गंभीर है कि जमीनी हकीकत देख कर कोई भी विचलित हो सकता है।

देश भर के उन सभी मानवीय भावना रखने वाले व्यक्तियों से आग्रह किया है कि समस्त महाजन पशु प्राण रक्षा के इस अभियान में निकल पड़ा है। समस्त महाजन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी गुहार लगाई है और सब से अनुरोध कर रहे हैं कि पशु प्राण रक्षा के इस अभियान में लोग अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का कष्ट करें ताकि भूख – प्यास से तड़पते अधिक से अधिक पशुओं को बचा लिया जाए। अकाल की गंभीरता को देखते हुए गिरीश भाई ने यह भी बताया कि सबसे बड़ी समस्या चारा और पानी की है। यहां की हालत को गंभीर होने का दूसरा कारण यह है कि बाड़मेर में सबसे अधिक गोवंश पशु हैं। इसलिए देश भर के पशु प्रेमियों को इस अभियान में अपना अमूल्य योगदान देकर तड़पते हुए पशुओं की जान बचाने के लिए आगे आए के लिए आगे आए।

उन्होंने सभी से यह भी कहा कि इस अभियान में प्रत्यक्ष -अप्रत्यक्ष रूप से शरीक होने वाले महानुभाव का हार्दिक स्वागत है और जो लोग चारा और पानी का सहयोग करना चाहते हैं वह समस्त महाजन से सीधे संपर्क कर सकते हैं। शाह ने अभी बताया कि एक टैंकर पानी की कीमत ₹1000 तथा एक ट्रक हरे चारे का दाम तकरीबन 36,000 रुपए पड़ेगा और इस प्रकार कोई भी व्यक्ति दान देना चाहता है तो वह तत्काल समस्त महाजन के कोऑर्डिनेटर( 9820020976 / 9825129111) से संपर्क करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad