कम साइज मे ओयो ने लॉन्च किया अपना एप, जानें और क्या है खास | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday 17 May 2019

कम साइज मे ओयो ने लॉन्च किया अपना एप, जानें और क्या है खास

नई दिल्ली। ओयो होटल्स और होम्स ने बताया कि वो ओयो लाइट एप लॉन्च करने जा रहा है। ये यूजर्स के लिए एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर ग्लोबली उपलब्ध होगा और कम डेटा लेगा। नए एप को कनेक्टिविटी जगहों पर काम करने के लिए बनाया गया है जहां यूजर्स को कोई परेशानी न हो।

एप का साइज 800KB से भी कम है। ये कम जगह लेता है और यूजर्स को बढ़िया अनुभव भी देता है। लाइट एप उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा जो इंटरनेट से किसी तरह कनेक्टेड हैं और जिनके पास बेसिक स्मार्टफोन है।

एप फिलहाल एंड्रॉयड पर उपलब्ध है और यूजर्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि पिछले सालों में कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक, ओला और लिंकडिन ने लाइट वर्जन एप का लॉन्च किया है। साल 2013 में इस एप की स्थापना हुई थी इसके बाद ये 500 शहर और 10 देशों में पहुंच चुका है। इसके 18,000 बिल्डिंग हैं और 6,36,000 यूनिट्स तो वहीं 45,000 हॉलिडे होम्स इसके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad